Pathaan Prequel: शाहरुख खान की साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ के प्रीक्वल को लेकर फिल्म के विलन जॉन अब्राहम ने एक बड़ी अपडेट साझा की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
Pathaan Prequel: शाहरुख खान की साल 2023 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ ने सिनेमाघरों में छप्पड़फाड़ कमाई करके कई रिकार्ड्स अपने नाम किए थे. इस फिल्म के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आंनद ने संभाली थी. तो वहीं, फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में थीं. जबकि, जॉन अब्राहम ने विलन की भूमिका निभाई थी. यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई थी कि इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुल 543.09 करोड़ रुपए रहा था. इसी बीच अब ‘पठान’ के प्रीक्वल को लेकर जॉन अब्राहम ने एक बड़ी अपडेट साझा की है, जिसे जानने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी.
क्या बनेगा पठान का प्रीक्वल?
जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘डिप्लौमेट’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में एक्टर असल डिप्लौमेट रहे जेपी सिंह के किरदार में नजर आएंगे, जो 14 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी पाकिस्तान में फंसी, एक भारतीय लड़की की सुरक्षा के इर्द-गिर्द घूमती है. इसी बीच फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करने के साथ-साथ जॉन ने प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से फिल्म ‘पठान’ के प्रीक्वल बनाने की इच्छा जताई है. उन्होंने हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं किसी फ्रैंचाइजी फिल्म का हिस्सा तभी बनता हूं, जब उसमें मेरा किरदार खास होता है. जैसे फिल्म ‘पठान’ में जिम का मेरा रोल बहुत ही कूल, स्पेशल था. आदित्य चोपड़ा को पठान का प्रीक्वल बनाना ही चाहिए. इसमें मेरे किरदार जिम की बैक स्टाेरी क्या है, इसे दिखाया जा सकता है. उम्मीद है कि हम इस फिल्म का प्रीक्वल करेंगे.
जॉन अब्राहम की आगामी फिल्में
जॉन अब्राहम जल्द ही फिल्म ‘डिप्लौमेट’ में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके खाते में ‘तेहरान’ और ‘तारिक’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं. खास बात यह है कि इन फिल्मों से एक्टर बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़ रहे हैं.
Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण
Read More at www.prabhatkhabar.com