Kerala Congress Reaction after Preity zinta Slams party media outlets over 18 crore loan claim posted on X | केरल कांग्रेस पर भड़कीं प्रीति जिंटा तो पार्टी का आया जवाब, कहा

Congress Reaction Over Preity Zinta: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा और केरल कांग्रेस के बीच मंगलवार (25 फरवरी, 2025) को आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. केरल कांग्रेस ने आरोप लगाए कि प्रीति जिंटा का 18 करोड़ रुपयों का लोन माफ कर दिया गया और उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट भारतीय जनता पार्टी को हैंडओवर कर दिया है, जबकि प्रीति जिंटा ने कांग्रेस के इन दावों को फर्जी बताया और अपने लोन की स्थिति को भी साफ किया. अब एक बार फिर केरल कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

प्रीति जिंटा के जवाब के बाद केरल कांग्रेस ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “ये जानकर अच्छा लगा कि आप अपना अकाउंट खुद मैनेज कर रही हैं. दूसरे सेलेब्स की तरह नहीं, जिन्होंने अपना अकाउंट आईटी सेल को सौंप दिया है. आपकी लोन की स्थिति के बारे में बताने के लिए धन्यवाद. हमसे कोई गलती हुई तो हम उसे सुधारेंगे. हमने मीडिया आउटलेट्स की ओर से बताई गई खबर को ही शेयर किया था.”

कांग्रेस के आरोप पर क्या बोलीं थी प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, “मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट खुद इस्तेमाल करती हूं और आपको फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए शर्म आनी चाहिए. किसी ने भी मेरे लिए कोई लोन माफ नहीं किया. मैं हैरान हूं कि कि कोई राजनीतिक पार्टी या उनका प्रतिनिधि फेक न्यूज को बढ़ावा दे रहा है. मेरे नाम और फोटोज का इस्तेमाल कर के बेहुदा गॉसिप कर रहा है. रिकॉर्ड के लिए बता दूं कि लोन लिया गया था और उसे 10 साल से भी ज्यादा समय पहले चुका दिया गया था. उम्मीद है कि ये आपकी मदद करेगा, जिससे भविष्य में कोई गलतफहमी न हो.”

‘आपको मेरे सम्मान की परवाह नहीं तो मुझे भी नहीं’

प्रीति जिंटा ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “इतनी सारी गलत जानकारी चारों ओर फैल रही हैं, लेकिन भगवान का शुक्र है कि एक्स और सोशल मीडिया है. अपने पूरे करियर में मैंने बहुत से सम्मानित पत्रकारोंं को बहुत सी कहानियां पूरी तरह से गलत बताते हुए देखा और कभी भी उन्होंने उस कहानी को सही करने या माफी मांगने की शालीनता नहीं दिखाई. मैंने भी अदालत जाकर ऐसे मामलों पर बहुत सारा पैसा खर्च किया है. मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम उन्हें यहीं ज़िम्मेदार ठहराना शुरू करें. मैं निश्चित रूप से उन सभी पत्रकारों का नाम लेना शुरू करने जा रही हूं, जो कहानियों की जांच किए बिना लेख लिखते हैं. अगर आप मेरी रिस्पेक्ट नहीं करते हैं तो माफ करिए मैं आपकी रिस्पेक्ट को इंपॉर्टेंस नहीं देती.”

ले लिया पत्रकार का नाम

प्रीति जिंटा ने आगे लिखा, “सुचेता दलाल, अगली बार प्लीज कॉल करें और मेरा नाम लेने से पहले पता करें कि कहानी सच है या नहीं. आपकी तरह मैंने सालों तक कड़ी मेहनत की है और रिस्पेक्ट बनाई है, इसलिए अगर आपको मेरी रिस्पेक्ट की परवाह नहीं है तो मुझे आपकी रिस्पेक्ट की परवाह नहीं है. अब मैं थक गई हूं. ये यहीं खत्म होता है.”

यह भी पढ़ें- Baba Siddique Murder: ‘लॉरेंस बिश्नोई मेरा छोटा भाई, जो बोलेगा करूंगा’, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पाकिस्तानी डॉन का वीडियो आया सामने

Read More at www.abplive.com