Chhaava Box Office Collection Day 12: विक्की कौशल की फिल्म छावा को 14 फरवरी के दिन रिलीज किया गया था. तब से लेकर अब तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12 दिन पूरे कर लिए हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की गौरवगाथा दिखाती और सुनाती इस फिल्म ने इतने दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रखा है.
छावा ने 31 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग लेकर दिखाया था कि फिल्म लंबी रेस में दौड़ने वाली है. फिल्म के आगे के दिनों के कलेक्शन से ये बात साबित भी हो गई. 100 से 200 और फिर 200 से 300 करोड़ का आंकड़ा फिल्म ने कुछ ही दिनों में पार कर लिया.
अब फिल्म 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए बढ़ रही है. फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म इस जादुई क्लब से कितनी दूर है.
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का डेटा रखने वाली वेबसाइट के मुताबिक, नीचे टेबल में आज यानी 12वें दिन का डेटा दिया गया है. इस टेबल में शुरुआती 11 दिनों का डेटा मेकर्स की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक है. जिसके हिसाब से फिल्म ने 11 दिन में 353.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था.
आज की कमाई का डेटा और टोटल कलेक्शन 3:10 बजे तक का है और फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
दिन | कमाई (करोड़ रुपये में) |
पहला दिन | 33.1 |
दूसरा दिन | 39.3 |
तीसरा दिन | 49.03 |
चौथा दिन | 24.1 |
पांचवां दिन | 25.75 |
छठवां दिन | 32.4 |
सातवां दिन | 21.60 |
आठवां दिन | 24.03 |
नौवां दिन | 44.10 |
दसवां दिन | 41.1 |
ग्यारहवां दिन | 19.10 |
बारहवां दिन | 3.69 |
टोटल | 357.3 |
छावा बनने वाली 400 करोड़ी
छावा के आज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए लग रहा है कि फिल्म आज 365-370 करोड़ रुपये तक का टोटल कलेक्शन कर पाएगी. अगर ऐसा होता है तो फिल्म 400 करोड़ से सिर्फ 30-35 करोड़ दूर रह जाएगी. फिल्म की पिछले दिनों की कमाई से जुड़े आंकड़े देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को 400 करोड़ क्लब में शामिल होने में मुश्किल से 2-3 दिन ही लगेंगे.
छावा के बारे में
छावा में विक्की कौशल लीड रोल में हैं. फिल्म को 130 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है और इसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से लेकर अक्षय खन्ना जैसे एक्टर्स भी फिल्म में अदाकारी दिखाते हुए दिखे हैं. आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं.
और पढ़ें: ’10 साल पहले कर चुकी हूं ये काम’,18 करोड़ के बैंक लोन माफी के आरोपों पर प्रीति जिंटा ने दिया करारा जवाब
Read More at www.abplive.com