VIDEO: तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्कर, कई फीट हवा में उछली और दूर जाकर गिरी, मौके पर मौत

तेज रफ्तार कार का कहर

Image Source : INDIA TV
तेज रफ्तार कार का कहर

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे का एक वीडियो सामने आया है। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में महिला को हवा में उछलते हुए देखा जा सकता है। सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पिछले रविवार को हुई।

बच्चों संग सड़क पार कर रही थी महिला

30 सेकेंड का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि मृतका एक अन्य महिला और दो बच्चों के साथ रात में एक्सप्रेसवे पार करने की कोशिश करती है। महिला डिवाइडर पार कर दूसरी लेन पर पहुंची थी, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। महिला कई फीट हवा में उछल कर दूर जा गिरी।

बाल-बाल बची महिला

महिला को टक्कर मारने के बाद कार नहीं रुकी और तेज रफ्तार में चली गई। कार की टक्कर लगने से महिला हवा में उछलकर तीन लेन दूर जमीन पर जा गिरी, जबकि उसके पीछे चल रही दूसरी महिला और बच्चे बाल-बाल बच गए। वीडियो में एक और आदमी उसे देखने के लिए दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

इस वायरल वीडियो की जांच कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब महिला को टक्कर मारने वाले तेज रफ्तार की जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस की टीम कार रोड पर लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार और चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

Latest India News

Read More at www.indiatv.in