शहबाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक ऐसा दावा कर दिया है, जिससे अब उनका नाम भी खतरे में है। पाक पीएम शरीफ जो अक्सर बड़ी-बड़ी बातों के लिए जाने जाते हैं। चुनावी रैलियों के दौरान अपने भाषणों में आपा भी खो देते हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक रैली में कह दिया कि अगर पाकिस्तान अर्थव्यवस्था और विकास के मामले में भारत से आगे नहीं निकल पाया तो उनका नाम भी शहबाज शरीफ नहीं रहेगा, वह अपना नाम बदल देंगे।
पाक के लिए कर रहा हूं कड़ी मेहनत- शहबाज
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में डेरा गाजी खान की अपनी हालिया यात्रा के दौरान शरीफ अपनी सार्वजनिक रैली के दौरान काफी उत्साहित दिखे। उन्हें अपनी मुट्ठी और हाथ को हवा में लहराते हुए लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
भारत को कर देंगे पीछे, नहीं तो बदल देंगे अपना नाम- शहबाज
शरीफ ने कहा, ‘हम पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात काम करेंगे। ऊपर वाले ने हमेशा पाकिस्तान को आशीर्वाद दिया है।’ इस बयान के तुरंत बाद शरीफ ने कहा कि अगर हमारे प्रयासों के कारण पाकिस्तान विकास और प्रगति के मामले में भारत को पीछे नहीं छोड़ता है तो मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं होगा।
अपने बड़े भाई का हूं समर्थक- शहबाज
उन्होंने अपने बड़े भाई और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जीवन की भी शपथ लेते हुए कहा, ‘मैं नवाज शरीफ का प्रशंसक हूं, उनका अनुयायी हूं। आज मैं उनके धन्य जीवन की शपथ लेता हूं कि जब तक मुझमें ऐसा करने की ऊर्जा और इच्छाशक्ति है, हम सभी मिलकर पाकिस्तान को महानता की ओर ले जाने और भारत को हराने के लिए काम करेंगे।’
पाक के ही लोग शहबाज की कर रहे आलोचना
शहबाज शरीफ के इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के लोग ही अब शरीफ की आलोचना कर रहे हैं। उन्हें बड़बोला बता रहे हैं। कई लोगों ने उन पर जमीनी स्तर पर कोई ठोस सबूत नहीं होने के साथ बड़े-बड़े वादे करने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का मजाक भी उड़ाया है।
Latest World News
Read More at www.indiatv.in