दूरसंचार विभाग (DoT) ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को अलर्ट किया है. DoT ने कहा है कि साइबर अपराधी आपके नाम पर फर्जी सिम कार्ड जारी करा सकते हैं. फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर जारी किए गए सिम कार्ड का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड के लिए किया जा सकता है. इसकी वजह से आपको बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. दूरसंचार विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो जारी करते हुए लोगों को इससे बचने के तरीके के बारे में बताया है.
DoT ने अपने एक एक्स पोस्ट में बताया कि साइबर अपराधी आपके डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल करके सिम कार्ड जारी कर सकते हैं. इन फेक सिम कार्ड का उपयोग साइबर फ्रॉड के लिए किया जा सकता है. इससे बचने के लिए साइबर फ्रॉड के लिए किया जा सकता है. अगर आपको लगता है कि कोई ऐसा नंबर है, जिसका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं और आपके नाम पर एक्टिव है, तो आपको उसे तुरंत रिपोर्ट करना चाहिए. इसके लिए आपको केन्द्र सरकार द्वारा लॉन्च किए गए संचार साथी पोर्टल और ऐप पर जा सकते हैं.
फर्जी सिम का ऐसे लगाएं पता
दूरसंचार विभाग ने अपनी वीडियो में बताया कि इसके लिए आपको Sanchar Saathi (https://sancharsaathi.gov.in/) पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद निर्देशों का पालन कर अपने नाम से जारी फर्जी सिम कार्ड को हटाना होगा.
ये स्टेप्स करें फॉलो
1. सबसे पहले संचार साथी के वेब पोर्टल या ऐप पर जाएं
2. यहां आपको Know Mobile Connections in Your Name वाला ऑप्शन मिलेगा
3. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही यूजर्स के लिए TAFCOP का नया विंडो ओपन होगा
4. यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें
5. इसके बाद आपके नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और पोर्टल में लॉग-इन कर लें
6. यहां आपको अपने नाम पर जारी सभी सिम कार्ड का विवरण मिल जाएगा
7. इसके बाद, आपको कोई फर्जी नंबर आपके नाम पर दिखाई दे तो उसे Not Required कर के हटाने का अनुरोध करें
8. दूरसंचार विभाग और टेलीकॉम कंपनियों को रिक्वेस्ट मिलने के बाद आपके नाम से जारी उस नंबर पर कार्रवाई की जाएगी और उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
आनंद महिंद्रा ने दिखाया 1991 से अब तक मोबाइल का सफर, भविष्य को लेकर जताई चिंता, बोले- ‘मुझे नहीं लगता…’
Read More at www.abplive.com