सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों में हिस्सा बेचने के लिए सरकार ने बढ़ाए कदम, फोकस में सरकारी बैंक – government takes steps to sell stake in public sector banks and financial institutions public sector banks in focus

चुनिंदा सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों में हिस्सा बेचने के लिए सरकार ने कदम बढ़ाए हैं। DIPAM ने लीड मैनेजर्स,ब्रोकर्स और मर्चेंट बैंकर्स के लिए बोलियां मंगाई हैं। इस खबर के चलते आज IOB, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक, LIC और न्यू इंडिया एश्योरेंस जैसी कंपनियों पर फोकस बना हुआ है। इस बिक्री के लिए DIPAM ने RFP यानि रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया है। सरकार की तरफ से चुनिंदा सरकारी बैंकों के OFSs के लिए बोलियां मंगाई गई हैं।

इसके अलावा लिस्टेड वित्तीय संस्थानों के लिए भी बोली मंगाई गई हैं। लीड मैनेजरों और मर्चेंट ब्रोकरों की नियुक्ति 3 साल के लिए होगी। न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी नियम पूरा करने के लिए हिस्सा बिकेगा। हिस्सेदारी बिक्री की योजना अभी प्रारंभिक चरण में।

अपडेट जारी…………….

Read More at hindi.moneycontrol.com