Xiaomi Mijia Capsule Coffee Machine S1 Price 499 CNY Specifications Features Availability Details

Xiaomi ने अपने घरेलू बाजार में Mijia Capsule Coffee Machine S1 को लॉन्च किया है। इसमें एस्प्रेसो एक्सट्रैक्शन के लिए 20-बार ULKA वॉटर पंप और 1250W हीटिंग सिस्टम है, जो केवल 25 सेकंड में प्रीहीट होने का दावा करता है। NTC सेंसर और PID ​​एल्गोरिदम द्वारा पावर्ड डुअल टेंप्रेचर कंट्रोल सिस्टम बेहतर ब्रूइंग देने का काम करता है। यूजर्स कप साइज (एस्प्रेसो के लिए 40 मिली, अमेरिकनो के लिए 110 मिली) को कस्टमाइज कर सकते हैं। मशीन में आसान रिफिलिंग और सफाई के लिए एक अलग करने योग्य 650 मिलीलीटर वाटर टैंक मिलता। वहीं, स्टोरेज के लिए एक मैग्नेटिक कैप्सूल रैक शामिल है। Xiaomi का दावा है कि नई कॉफी मशीन 55dB(A) पर कम शोर के साथ ऑपरेट करती है।

Xiaomi Mijia Capsule Coffee Machine S1 को चीन में Youpin के जरिए 499 युआन (करीब 6,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। कंपनी इसके साथ 10 इंपोर्टेड कॉफी कैप्सूल फ्री दे रही है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें 20-बार पंप दिया गया है। इसमें 1250W हीटिंग सिस्टम शामिल है, जो 25 सेकंड में ब्रूइंग तैयार करने का दावा करता है।

इसके अलावा, नई कॉफी मशीन डुअल टेंप्रेचर कंट्रोल सिस्टम से लैस आती है, जिसमें PID ​​एल्गोरिदम और NTC सेंसर का कॉम्बिनेशन है। यह सिस्टम सुनिश्चित करता है कि पानी सही तापमान में गर्म हो, जिससे ब्रूइंग अच्छी हो। इसमें कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी मिलते हैं, जिनमें यूजर्स एस्प्रेसो के लिए 40 मिलीलीटर और अमेरिकनो के लिए 110 मिलीलीटर के बीच चयन करके अपने कप साइज को भी कस्टमाइज कर सकते हैं।

कॉफी कप इधर-उधर फैले न रहे, इसके लिए एक मैग्नेटिक कप स्टोरेज भी मिलता है, जिसे मशीन में या किसी भी मैग्नेटिक सतह पर लगाया जा सकता है, जैसे कि फ्रीज या माइक्रोवेव आदि। मशीन डिटेचेबल 650 मिलीलीटर वाटर टैंक से लैस है, जिससे रिफिलिंग का झंझट नहीं रहता। मशीन केवल 33.2 × 9.0 × 21.2 cm साइज में आती है, इसमें ग्रे फिनिश मिलता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com