Plane Crash:  हवा में क्रैश स्मॉल प्लेन 4000 फीट नीचे गिरा, टैक्सास में ऐसे हुआ हादसा

Plane Crash: प्लेन क्रैश की खबरें लगातार आ रही हैं, बीते दिन 24 फरवरी दिन सोमवार को टेक्सास के फोर्ट वर्थ के पश्चिम में अजले में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा इतना भयानक था कि आसमान से गिरे विमान का चूरा हो गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक रहा होगा। न्यूजवीक की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के समय विमान में दो लोग सवार थे। लेकिन अच्छी बात ये है कि दोनों की जान बच गई है, उन्हें सिर्फ मामूली चोट आई है।

4000 फीट नीचे गिरा विमान

DFW स्कैनर के अनुसार, विमान अज़ले के पास टैरंट काउंटी के एक असंगठित क्षेत्र में सिल्वर व्यू लेन के 4000 ब्लॉक में गिरा। हादसे के तुरंत बाद ही विमान में आग लग गई जिससे वो धूं धूं कर जलने लगा। घटना की खबर मिलते ही टैरंट काउंटी शेरिफ कार्यालय और लेक वर्थ फायर घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: Cheapest Flight Ticket: इन 7 तरीकों से बुक करें सस्ती टिकट, काम आएंगे टिप्स

जले हुए विमान का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जले हुए विमान के अवशेष दिखाई दे रहे हैं। ये हादसा इतना बड़ा था कि  देखने वालों की रूह कांप जाए। लेकिन अच्छी बात ये रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। जो दो लोग विमान थे वो सही सलामत हैं।  लेक वर्थ फायर ने फॉक्स न्यूज को बताया कि विमान निजी स्वामित्व वाला है और सैन्य विमान नहीं है।

यह भी पढ़ें: 17 साल की लड़की संग 100 लड़कों ने की हैवानियत,  44 दिन में 400 बार रेप, दर्द भरी कहानी सुन कांप जाएगी रूह

 

Current Version

Feb 25, 2025 06:28

Edited By

Hema Sharma

Read More at hindi.news24online.com