Stock Market Today: अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शुरुआती बढ़त गंवाकर डाओ जोंस 250 अंक गिरने के बाद सिर्फ 35 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ 250 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 में भी दबाव बना रहा. इस बीच, एशियाई बाजारों में कमजोरी देखी गई, जिसमें जापान का निक्केई 350 अंक टूट गया.
सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड
ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों ने 2973 डॉलर का नया लाइफ हाई छू लिया, जबकि चांदी में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह 33 डॉलर के नीचे बनी रही. घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बरकरार रही, जहां यह 200 रुपए चढ़कर ₹86,200 के ऊपर बंद हुआ. चांदी ने भी मजबूती दिखाई और ₹1,000 की तेजी के साथ ₹95,100 के स्तर को पार कर गई. वहीं, कच्चा तेल 74 डॉलर के ऊपर सपाट कारोबार करता दिखा.
ट्रंप के बयान से व्यापारिक तनाव बढ़ा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि अगले महीने से मेक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ये शुल्क तय समय पर लागू होंगे, जिससे अमेरिकी व्यापारिक संबंधों पर असर पड़ सकता है.
PSU बैंकों पर सरकार की नई रणनीति
सरकारी क्षेत्र के बैंकों के विनिवेश को लेकर केंद्र सरकार एक्टिव हो गई है. सरकार ने चुनिंदा PSU बैंकों में हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया तेज कर दी है और इसके लिए मर्चेंट बैंकर्स से बोलियां आमंत्रित की हैं. इससे सरकार को अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है.
NTPC का 2 लाख करोड़ का निवेश
एनटीपीसी और उसकी सब्सिडियरी NTPC Green Energy ने मध्य प्रदेश सरकार के साथ 2 लाख करोड़ रुपए के मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किए हैं. ये निवेश सोलर, विंड और पंप्ड हाइड्रो जैसे रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स में किया जाएगा. यह एनटीपीसी के ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन की दिशा में एक बड़ा कदम है.
New India Co-Operative Bank ग्राहकों को राहत
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. गुरुवार से ग्राहक अपने खातों से 25,000 रुपए तक की निकासी कर सकेंगे, जिससे उन्हें वित्तीय संकट से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
Read More at www.zeebiz.com