Chhaava Box Office Collection Day 11 Vicky Kaushal Rashmika Mandanna film misses to cross 350 crore mark

Chhaava Box Office Collection Day 11: विक्की कौशल की छावा रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर रही है. फिल्म ने 10 दिनों में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, 11वें दिन फिल्म के कलेक्शन में काफी कमी देखने को मिली है. फिल्म 350 करोड़ टच करने से चूक गई है. आइए जानते हैं फिल्म का टोटल कलेक्शन. 

छावा ने की इतनी कमाई

छावा ने नौवें दिन (दूसरा शनिवार) 44 करोड़ और दसवें दिन (दूसरा रविवार) 40 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं अब Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 11वें दिन 18.50 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म के 11वें दिन के कलेक्शन के आंकड़ा अभी ऑफिशियली सामने नहीं आए हैं. लेकिन अगर फिल्म ने 18.50 करोड़ की कमाई की है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 345.25 करोड़ हो गया है. 

फिल्म 350 करोड़ से चूक गई है. हालांकि, आगे फिल्म को महाशिवरात्रि की छुट्टी का फायदा मिलने की उम्मीदें हैं.

फिल्म के पहले वीक का कलेक्शन

छावा ने पहले दिन 31 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और फिल्म ने 37 और 48.5 करोड़ कमाए थे. चौथे दिन फिल्म ने 24 करोड़, पांचवे दिन 25.25 करोड़, 6वें दिन 32 करोड़ और सातवें दिन 21.5 करोड़ की कमाई की है. फिल्म के पहले वीक का टोटल कलेक्शन 219.25 करोड़ है.

बता दें कि छावा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी है. इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले किया है. वहीं रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है. फिल्म में अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में परफेक्ट नजर आए हैं. फिल्म में आशुतोष राणा भी अहम रोल में दिखें. दिव्या दत्ता ने भी शानदार रोल प्ले किया है. इस फिल्म की हर तरफ चर्चा हो रही है. फैंस फिल्म के क्लाईमैक्स को देखकर काफी इमोशनल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 11: ‘छावा’ ने निकाला बजट का 270%, ‘पुष्पा 2’ मेकर्स भी नहीं कमा पाए इतना फायदा

Read More at www.abplive.com