Pharma Stock: चुनिंदा फार्मा शेयरों में दिखी तेजी, ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट ने भरा जोश – pharma stock select pharma stocks saw a rise brokerages bullish report added enthusiasm

खराब ग्लोबल सेटीमेंट ने आज भारतीय बाजार का भी मूड़ बिगाड़ा। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज बाजार में बिकवाली हावी रही। IT, मेटल , NBFC, मेटल, रियल्टी और कैपिटल गुड्स सभी में बिकवाली का दबाव देखने को मिला लेकिन इस गिरते बाजार में भी आज चुनिंदा फार्मा शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली। नोमुरा और मैक्वायरी की रिपोर्ट के बाद ग्लेनमार्क फार्मा, लॉरेस लैब्स इंट्रा-डे में 3-4 फीसदी की छलांग लगाते नजर आए।

दरअसल, ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने फार्मा सेक्टर पर जारी अपने रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि फार्मा में हाल की गिरावट खरीदारी का मौका दे रही है। मैक्यवारी का कहना है कि अमेरिका के टैरिफ लगाने की चिंता से फार्मा शेयरों में गिरावट आई है। लेकिन दूसरों फार्मा कंपनियों के मुकाबले CDMO शेयरों में ग्रोथ संभव है।

मैक्वायरी ने इस सेक्टर में सन फार्मा, सिप्ला और ल्यूपिन पर BUY रेटिंग दी है। वहीं डिवीज लैब और सुवेन फार्मा को अपने टॉप पिक्स में शामिल किया है। मैक्यावरी ने कहा कि पिछले साल हॉस्पिटल शेयरों में अंडरपरफॉर्मेंस रही। जिसके चलते अपोलो हॉस्पिटल्स, मैक्स हेल्थकेयर पर SELL की रेटिंग दी है।

वहीं दूसरी तरफ नोमुरा का कहना है कि फार्मा इंपोर्ट पर अमेरिका के टैरिफ से चिंता बनी है। फार्मा इंडेक्स ऊंचाई से करीब 12.9% नीचे आए। US में जेनरिक प्रोडक्ट के इंपोर्ट से $70-110 Cr आय संभव है। टैरिफ से जायडस, ल्यूपिन, डॉ रेड्डीज पर ज्यादा असर संभव है। वहीं सन फार्मा और सिप्ला पर इंपोर्ट टैरिफ का असर कम पड़ेगा। नोमुरा ने जायडस, ल्यूपिन, डॉ रेड्डीज, सिप्ला पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है।

लॉरेस लैब्स का शेयर आज एनएसई पर 15.30 रुपये यानी 2.93 फीसदी की बढ़त के साथ 536.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आज यह शेयर 513.00 रुपये पर खुला था। जबकि कल इसकी क्लोजिंग 521.45 रुपये पर रही थी । स्टॉक का 52 वीक हाई 646.20 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 373.10 रुपये पर है।

वहीं ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर एनएसई पर 24.35 रुपये यानी 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 1325.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आज यह शेयर 1,300.80 रुपये पर खुला था। जबकि कल इसकी क्लोजिंग 1,300.80 रुपये पर रही थी ।

ICICI Bank: स्टॉक में आई गिरावट क्या आगे भी रहेगी जारी,जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com