Team India: बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच टीम इंडिया में जगह बनाए रखने के लिए शानदार प्रदर्शन ही एकमात्र रास्ता है। लेकिन कुछ खिलाड़ियों को यह बात बहुत देर से समझ में आई। उन्हें अब यह बात इतनी देर से समझ में आई है कि किसी भी हाल में टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है। ऐसे में पूरी संभावना है कि वह वापसी किए बिना ही संन्यास की घोषणा कर दें। कुल 4 खिलाड़ी सामने आए हैं, जिनके लिए अब भारतीय टीम में वापसी करना नामुमकिन है। वह वापसी किए बिना ही संन्यास की घोषणा कर देंगे। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं…?
Team India के यह खिलाड़ी वापसी किए बिना ही संन्यास की कर देंगे घोषणा?
इशांत शर्मा
अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भारत (Team India) के उन गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने भारत के लिए शानदार खेल दिखाया। लेकिन पिछले साल से वह टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए 2021 में मैच खेला था। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। अभी वह जिस उम्र में हैं, उसमें भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के बारे में सोच रही है। उस हिसाब से इशांत की वापसी मुश्किल है।
आपको बता दें कि वह अभी 36 साल के हैं। ऐसे में उनका वापसी करना मुश्किल है। यही वजह है कि उन्हें बिना वापसी किए ही संन्यास की घोषणा करनी पड़ सकती है। इशांत ने 105 टेस्ट के अलावा 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 115 और टी20 में आठ विकेट लिए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 311 विकेट लिए हैं।
पीयूष चावला
अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) के लिए टीम इंडिया में वापसी करना लगभग नामुमकिन है। उन्होंने आखिरी बार साल 2012 में भारत (Team India) के लिए खेला था। अब उनकी उम्र 36 साल हो गई है। ऐसे में उनके लिए संन्यास ही एकमात्र विकल्प बचा है। उनके संन्यास को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि किसी भी आईपीएल टीम ने उन्हें नहीं खरीदा है। साथ ही वह घरेलू क्रिकेट में भी सक्रिय नहीं हैं। यही वजह है कि वह बिना वापसी किए ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। पीयूष चावला के करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में चावला ने 7 विकेट लिए हैं। वनडे में उन्होंने 32 विकेट लिए हैं जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 4 विकेट हैं।
अमित मिश्रा
ऑफ स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) के भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी के आसार नहीं दिख रहे हैं। इसलिए वह भी भारत लौटने से पहले संन्यास की घोषणा कर देंगे। उन्होंने आखिरी बार 2016 में भारत के लिए खेला था। उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला है। साथ ही वह आईपीएल में भी नहीं बिके हैं। इसलिए उनके संन्यास को लेकर अटकलें ज्यादा लग रही हैं। मिश्रा ने 22 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 76 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वहीं, मिश्रा ने 36 वनडे मैचों में 64 विकेट लेने में सफलता हासिल की है। वहीं, अमित मिश्रा ने 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 16 विकेट लिए हैं
चेतेश्वर पुजारा
अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India)से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2023 में खेला था। उसके बाद उनका चयन नहीं हुआ। उनके ड्रॉप होने के बाद पुजारा की जगह शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। इससे उनकी जगह लंबे समय के लिए तय हो गई है। यही वजह है कि पुजारा की वापसी मुश्किल है। उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं और 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे में उनका प्रदर्शन खराब रहा है।
ये भी पढ़िए : रोहित-सिराज OUT, बटलर का छोटा भाई कप्तान, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!
Read More at hindi.cricketaddictor.com