बाजार में हाहाकार, फिर भी दिग्गजों ने CDSL, L&T, इन्फो एज, डीसीबी बैंक पर लगाया दांव, जानें टारगेट प्राइस – market drop heavily four experts bet on cdsl info edge l and t dcb bank stocks before market closing to make profits

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में कमजोरी नजर आई। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो युनाइटेड स्पिरिट्, बाटा, कोफोर्ज, वरुण बेवरेजेज और एमएंडएम के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि ग्लेमार्क फार्मा, लॉरस लैब्स, ग्रैन्यूल्स इंडिया, इपका लैब्स और मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। दूसरी तरफ इंफो एज, एमफैसिस, आरईसी, एचसीएल टेक और प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयर में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। वहीं एलएंडटी टेक सर्विसेस, एलटीआईमाइंडट्री, एनएचपीसी, केपीआईटी टेक्नोलॉजी और एंजेल वन के शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने सीडीएसएल, इंफो एज, एलएंडटी और डीसीबी बैंक के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः CDSL

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि CDSL के स्टॉक में मार्च की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1200 के स्ट्राइक वाली कॉल 63.75 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 89 से 110 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 48 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Info Edge Future

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Info Edge के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 6900 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 7220 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 7144 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।

डीलिंग रूम्स में आज इस बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग, इस दिग्गज पीएसयू शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का चार्ट का चमत्कार शेयरः L&T

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में L&T पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 3262 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 3315 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 3150 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

SMIFS के शरद अवस्थी का मिडकैप फंडा स्टॉकः DCB Bank

SMIFS के शरद अवस्थी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज DCB Bank के स्टॉक में 109 के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 160 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Read More at hindi.moneycontrol.com