top 5 entertainment news ranveer allahbadia record statement yuzvendra chahal cryptic post jasmin walia blows kisses to hardik pandya

Top 5 Entertainment News: बॉलीवुड की दुनिया में हर रोज कुछ ना कुछ खास और मजेदार होता रहता है. एंटरटेनमेंट की दुनिया में दिलचस्पी रखने वाले लोग अक्सर इससे जुड़ी खबरों पर नजर बनाए रखते हैं. ऐसे में हम आपको एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से जुड़ी आज की टॉप 5 खबरों से रुबरू करा रहे हैं.

रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग दिखीं श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर हाल ही में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ एक शादी में शामिल हुई थीं. इसके बाद उन्हें फ्लाइट में साथ सफर करते देखा गया. इस दौरान श्रद्धा और राहुल मोदी व्हाइट में ट्विनिंग करते नजर आएं.

Preview

रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी ने दर्ज कराया बयान
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में विवादित कमेंट करने के बाद रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और समय रैना समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर हो गई थी. अब सोमवार को रणवीर और आशीष ने इस मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल में अपना बयान दर्ज करा लिया है. रणवीर और आशीष को आज महाराष्ट्र साइबर सेल के बाहर देखा गया था. पीटीआई के मुताबिक महाराष्ट्र साइबर अधिकारियों ने दोनों से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की.

धनश्री से तलाक के बाद चहल का क्रिप्टिक पोस्ट
कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री से तलाक के बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने आज अपने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया. चहल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की जिसमें लिखा था- ‘अगर कोई आपकी कीमत न देख पाए तो उसकी वजह से आपकी वैल्यू कम नहीं होती है.’

Yuzvendra

हार्दिक पांड्या के लिए जैस्मीन वालिया ने किया फ्लाइंग किस?
पिछले साल ही नताशा स्टेनकोविक का हार्दिक पांड्या से तलाक हो गया था. ऐसी खबरें हैं कि हार्दिक अब एक्ट्रेस जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं. हाल ही में जैस्मिन को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम में देखा गया जहां वे हार्दिक को चीयर करती नजर आईं. एक्ट्रेस खुलेआम फ्लाइंग किस करती भी दिखाई दीं जिसे लेकर नेटिजन्स का दावा है कि वे हार्दिक के लिए फ्लाइंग किस कर रही थीं.

उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना झा ने सिंगर पर दर्ज कराया मामला
उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना झा ने उन पर अवैध तौर पर उनकी संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है. रंजना ने सिंगर के खिलाफ भरण-पोषण का मामला दर्ज कराया है. रंजना ने आरोप लगाया कि उदित ने जमीन की बिक्री से मिले 18 लाख रुपए भी रख लिए हैं. 

ये भी पढ़ें: Prajakta Koli Haldi: व्हाइट गरारा, हाथों में फूलों के कलीरे… हल्दी सेरेमनी में प्राजक्ता कोली का यूनिक लुक, देखें तस्वीरें

Read More at www.abplive.com