मंगलवार 25 फरवरी को ये चार स्टॉक्स करायेंगे कमाई, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन – hcl tech varun beverages and other stocks will create a stir on tuesday 25 february trading after the market opens

BTST/STBT Calls for Tuesday : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड खराब कर दिया। बाजार लगातार पांचवें दिन गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी में 1 परसेंट से ज्यादा की गिरावट रही। सेंसेक्स 857 प्वाइंट गिरकर 74,454 पर बंद हुआ। निफ्टी 243 प्वाइंट गिरकर 22,553 पर बंद हुआ। मिड और स्मॉलकैप बुरी तरह पिटे। वहीं IT, मेटल और PSE शेयरों पर भी दबाव दिखा। हालांकि FMCG , ऑटो, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब हुए। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट नजर आये। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का STBT कॉल – HCL Tech

राजेश सातपुते ने मंगलवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए एचसीएल टेक में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1647 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1610 से 1600 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1660 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल – Varun Beverages

मानस जायसवाल ने मंगलवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए वरुण बेवरेजेज में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 499 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 520 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 489 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

Technical View: अगर निफ्टी ने तोड़ा 22,400 का सपोर्ट लेवल तो बढ़ेगी मंदड़ियों को ताकत

Axis Securities के राजेश पालवीय का BTST कॉल – SBI Card

राजेश पालवीय ने मंगलवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एसबीआई कार्ड में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 834 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 845 से 850 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 827 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का BTST कॉल – Hero Motocorp

शिल्पा राउत ने शुक्रवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए हीरो मोटोकॉर्प में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3885 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3920 से 3940 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 3840 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Read More at hindi.moneycontrol.com