थलपति विजय का होगा धमाका, 8 साल बाद ओटीटी पर दस्तक दे रही है एटली की ब्लॉकबस्टर ये एक्शन फिल्म

Thalapathy Vijay

Image Source : INSTAGRAM
थलपति विजय

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मर्सल’ एक तमिल एक्शन थ्रिलर है जो 2017 में बड़े पर्दे पर आई थी। एटली द्वारा निर्देशित, यह फिल्म थलपति विजय की उन शानदार एक्शन फिल्म में से एक है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। साउथ सुपर्साट की बदौलत यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट बन गई। अब ‘मर्सल’ 28 मार्च को तमिलनाडु के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है। इसलिए मेकर्स इस फिल्म को फिर से हाई क्वालिटी में रिलीज कर रहे हैं। अब जो लोग घर बैठे इस फिल्म को देखना चाहते हैं। वह इसे ओटीटी पर देख सकते हैं। साल 2017 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी। 120 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 257 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

मर्सल कहां देखें

थलपति विजय की ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्म ‘मर्सल’ अब जियो हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो सहित कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, जिसे स्ट्रीम कर दिया गया है। दर्शक इनमें से किसी भी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म ऑनलाइन देख सकते हैं। आपको ये फिल्म देखने के लिए अब सिनेमाघरों में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।

क्या है मर्सल की कहानी?

चेन्नई में मेडिकल स्टाफ से जुड़े अपहरण से होती है। पुलिस डॉ. मारन को गिरफ्तार कर लेती है, यह मानते हुए कि वह इसके लिए जिम्मेदार है। पूछताछ के दौरान, वह बताता है कि मेडिकल लापरवाही के कारण एक छोटी लड़की की मौत हो गई। हालांकि, जब सच सामने आता है तो सभी चौंक जाते हैं। मर्सल की कहानी में मारन वास्तव में वेट्री होता है। वहीं फिल्म एक जादूगर को भी दिखाया जाता है जो इस मामले से जुड़ा होता है।

मर्सल के कलाकार

एटली द्वारा निर्देशित ‘मर्सल’ का स्क्रीन प्ले वी. विजयेंद्र प्रसाद और एस. रमना गिरिवासन ने लिखा है। यह फिल्म अपूर्व सागोधरगल से प्रेरित है और इसका निर्माण एन. रामासामी, हेमा रुक्मणी और एन. मुरली ने किया है। इसमें विजय लीड रोल में हैं। साथ ही एस. जे. सूर्या, काजल अग्रवाल, सामंथा रूथ प्रभु और नित्या मेनन भी हैं। सिनेमैटोग्राफी जी. के. विष्णु ने संभाली है। इस बीच, फिल्म का संगीत ए. आर. रहमान ने तैयार किया है।

Read More at www.indiatv.in