Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का अगला और अंतिम मुकाबला 2 मार्च रविवार को न्यूजीलैंड के साथ होगा। इससे पहले भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश से भिड़ा था, जिसमें उन्होंने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी, तो वहीं 23 फरवरी को खेले महा मुकाबले में भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को 6 विकेट से पटखनी दी थी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दमदार सैकड़ा ठोका था। तो वहीं, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर दो बड़े बदलाव कर सकते हैं।
शमी हो सकते हैं बाहर
भारतीय टीम (Team India) के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच से आराम दिया जा सकता है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी को तीन ओवर की गेंदबाजी के बाद दाएं घुटने में समस्या का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद मैदान पर फिजियों ने आकर उनकी जांच की, लेकिन तब वह मैदान के बाहर नहीं गए, लेकिन पारी के छठे ओवर में शमी को अचानक मैदान के बाहर जाना पड़ा था।
इसके बाद शमी ने जब मैदान पर वापसी की तो वह उस तरह की लय में दिखाई नहीं दिए थे, जिस तरह से उन्होंने शुरुआती तीन ओवर फेंके थे। जबकि इससे पहले भी वह इसी पैर की सर्जरी करवाकर टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर रहे हैं। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह अर्शदीप सिंह को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है।
पंत रहेंगे बाहर
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भी बेंच पर बैठाया जा सकता है। भारत की 15 सदस्यीय टीम (Team India) में शामिल पंत को अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। जबकि उम्मीद की जा रही है कि वह आगे भी सिर्फ बेंच पर ही बैठे दिखाई देंगे क्योंकि केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 47 गेंदों पर नाबाद 41 रन की पारी खेली थी और वह बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ खेले दोनों मुकाबलों में विकेट के पीछे काफी मुस्तैद दिखाई दिए थे।
केएल स्पिन और फास्ट बॉलर्स की गेंदों को आसानी से पकड़ रहे थे और मुश्किल गेंदों पर भी वह शानदार विकेटकीपिंग कर रहे थे, जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वह भारत के लिए विकेट के पीछे की अहम जिम्मेदारी निभाते दिखाई देंगे। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जाने से पहले गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था कि केएल उनकी विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हैं और वह प्लेइंग इलेवन में एक साथ दो विकेटकीपर बल्लेबाजों के साथ कतई नहीं जाएंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के लिए भी 18 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! ईशान-पृथ्वी की सालों बाद वापसी
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद वायरल हुई श्रेयस अय्यर के साथ इस मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर! हाथों में हाथ डाल PHOTOS वायरल
Read More at hindi.cricketaddictor.com