WPL 2025 RCB vs UP Full Highlights: यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच टाई रहा है. दोनों टीम निर्धारित 20 ओवरों में 180 रन ही बना पाईं. इस रोमांचक मुकाबले में यूपी को आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था, लेकिन रेणुका ठाकुर ने आखिरी गेंद पर कीर्ति गौड़ को आउट कर दिया. इस तरह वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास में पहला सुपर ओवर (WPL History First Super Over) देखने को मिला. सुपर ओवर में यूपी ने पहले खेलते हुए 8 रन बनाए थे, वहीं जवाब में RCB केवल 4 ही रन बना पाई और सुपर ओवर में 4 रन से मैच हार गई.
टाई रहा मैच, फिर सुपर ओवर
इस भिड़ंत में RCB ने पहले खेलते हुए 180 रन बनाए थे. बेंगलुरु के लिए कप्तान स्मृति मंधाना जल्दी आउट हो गईं, लेकिन एलिस पेरी और डेनियल वायट हॉज ने यूपी के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. एक तरफ एलिस पेरी ने 56 गेंद में 90 रन की पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके साथ-साथ वायट ने 57 रन बनाए. इस तरह RCB ने पहले खेलते हुए 180 रन बनाए.
यूपी वॉरियर्स को 181 रनों का लक्ष्य मिला. टीम का कोई भी खिलाड़ी फिफ्टी नहीं लगा पाया, लेकिन कप्तान दीप्ति शर्मा की 13 गेंद में 25 रनों की तेज तर्रार पारी और उनके अलावा श्वेता सहरावत ने भी 31 रनों का योगदान दिया. आखिरी ओवरों में सोफी एक्लेस्टोन ने 19 गेंद में 33 रन की पारी और सायमा ठाकुर ने भी तेजी से 14 रन बनाए और खेल यूपी को मुकाबला टाई करवाने में मदद की.
सुपर ओवर का रोमांच
यूपी की पारी – यूपी वॉरियर्स ने पहली दोनों गेंदों पर दो-दो रन बटोरे. एक गेंद वाइड रही, लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर विकेट आया. चौथी गेंद डॉट रही. पांचवीं गेंद पर एक रन, लेकिन किम गार्थ उसके बाद एक बार फिर वाइड कर बैठीं. आखिरी गेंद पर फिर एक रन आया, जिससे यूपी ने सुपर ओवर में 8 रन बनाए.
RCB की पारी – यूपी ने गेंदबाजी के लिए दुनिया की नंबर एक गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन को चुना. पहली ही गेंद पर रिचा घोष कोई रन नहीं बना पाईं, दूसरी गेंद पर एक रन आया. तीसरी गेंद फिर से डॉट रही चौथी गेंद पर फिर से सिंगल रन आया. पांचवीं और छठी गेंद पर भी एक-एक रन आया, जिससे बेंगलुरु केवल चार ही रन बना पाई. इस तरह बेंगलुरु इस मैच को 4 रन से हार गई है.
यह भी पढ़ें:
क्रिकेट इतिहास में पहली बार, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू में शतक; रचिन रवींद्र ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Read More at www.abplive.com