पाकिस्तान: PTI नेताओं के घरों और दफ्तरों पर पंजाब पुलिस की छापेमारी, 12 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार

पाकिस्तान के पंजाब में पुलिस ने PTI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया

Image Source : AP
पाकिस्तान के पंजाब में पुलिस ने PTI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के नेताओं के कार्यालयों और आवासों पर छापेमारी करके इसके 12 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पार्टी की ओर से राजनीतिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने की घोषणा के बाद यह कार्रवाई की गई है। मुर्री जिला महासचिव सफदर जमान सत्ती सहित 12 से अधिक पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।

घरों में की गई तोड़फोड़

पंजाब के वरिष्ठ पीटीआई नेता शौकत बसरा ने कहा कि पंजाब पुलिस ने रावलपिंडी और प्रांत के अन्य जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलनों के आयोजन की व्यवस्था करने में जुटे 12 से अधिक पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। बसरा ने कहा, ‘‘पीटीआई सांसदों के घरों धावा बोला गया और तोड़फोड़ की गई। फासीवादी शासन के पदाधिकारी यह कहकर अपनी कार्रवाई को उचित ठहराते हैं कि वो सेना के आदेश पर ऐसा कर रहे हैं।’’ 

इमरान खान के समर्थक

Image Source : AP

इमरान खान के समर्थक

PTI नेताओं ने साझा किए वीडियो

बसरा और पीटीआई की पंजाब में प्रमुख संगठनकर्ता आलिया हमजा ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए हैं जिनमें पुलिस की मनमानी साफ दिखाई दे रही है। हमजा ने कहा कि पंजाब सरकार सिर्फ अर्थव्यवस्था में वृद्धि के अपने फर्जी और झूठे आंकड़ों को प्रचारित करने के लिए बड़े पैमाने पर विज्ञापन अभियान चलाने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि सेना समर्थित ‘जनादेश चोरों’ ने जनता पर आतंक का राज कायम कर दिया है। 

पाक सरकार पर भड़के PTI नेता

पीटीआई प्रवक्ता शेख वक्कास अकरम ने कहा, ‘‘कठपुतली शासन ने व्यवस्थित रूप से कानून के शासन को रौंद दिया है, संवैधानिक सर्वोच्चता को खत्म कर दिया है, न्यायपालिका को पंगु बना दिया है, अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है और सत्ता पर अपनी निरंकुश पकड़ सुनिश्चित करने के लिए आतंक का राज कायम किया है।’’ (भाषा)

यह भी पढ़ें:

फ्रांस के मार्सिले शहर में रूसी वाणिज्य दूतावास के बाहर हुआ विस्फोट, संदिग्ध फरार

बांग्लादेश में एयरफोर्स बेस पर हुआ अटैक, एक शख्स की मौत घायल हुए कई लोग; देखें VIDEO

Latest World News

Read More at www.indiatv.in