Mahashivratri 2025 WhatsApp Stickers How To Download Send Lord Shiva Mahashivratri Stickers

Mahashivratri WhatsApp Stickers: महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक आ गया है. 26 फरवरी को आने वाले इस पर्व के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. आजकल किसी भी पर्व की बधाई देने के लिए लोग सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं. आप भी WhatsApp के जरिए इस पर्व की बधाई दे सकते हैं. WhatsApp पर आप शिवरात्रि स्टिकर्स पैकेज के जरिए भी इस त्योहार की बधाई दे सकते हैं. इसमें इस त्योहार से जुड़े कई शानदार स्टिकर्स शामिल होते हैं. आइए जानते हैं कि आप कैसे इन स्टिकर्स को डाउनलोड कर सकते हैं.

एंड्रॉयड फोन पर ऐसे डाउनलोड करें स्टिकर्स

सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और किसी भी चैट विंडो में चले जाएं. आप चाहें तो ग्रुप चैट खोल सकते हैं या इंडिविजुअल चैट में भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है. इसके बाद चैट इंटरफेस में बने स्माइली आइकन पर टैप करें. इस पर टैक करने के बाद आपके स्टिकर्स आइकन खोजें और इस पर टैप करें. स्टिकर्स पैनल में आपको एक तरफ + बना दिखेगा. इस पर टैप कर आप एडिशनल स्टिकर्स डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और गेट मॉर स्टिकर्स के ऑप्शन पर टैक कर दें. यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर रिडायरेक्ट कर देगा. इसके बाद सर्च बॉक्स में हैप्पी महाशिवरात्रि, शिवरात्रि या इससे संबंधित कोई कीवर्ड डालें. अब आपके सामने स्टिकर्स पैक आ जाएंगे. इन्हें डाउनलोड करें और WhatsApp में ऐड कर लें. एक बार डाउनलोड होने के बाद ये आप स्टिकर्स आइकन पर टैक कर माई स्टिकर्स से इन्हें एक्सेस कर सकते हैं.

WhatsApp पर हैं कई मौकों के लिए स्टिकर्स

WhatsApp पर कई मौकों के लिए ऐसे स्टिकर्स मौजूद हैं. शिवरात्रि की बात हो या होली और दिवाली, इसी तरीके से आप हर बड़े त्योहार के लिए स्टिकर्स डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा नए साल या साल के दूसरे महत्वपूर्ण दिनों की बधाई देने के लिए स्टिकर्स डाउनलोड किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

अब WhatsApp के जरिए लिखवा सकते हैं e-FIR, यहां दर्ज हुई पहली शिकायत, पुलिस ने की कार्रवाई

Read More at www.abplive.com