Video-सूर्यकुमार यादव ने पाक महिला से मोबाइल लेकर खुद सेल्फी लेकर अपने फैन का जीत लिया दिल, सोशल मीडिया पर वायरल

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए बड़ी तादाद में सेलिब्रिटी पहुंचे तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। दुबई भी इससे अछूता नहीं रहा। क्या बॉलीवुड क्या राजनेता और क्या अलग अलग क्षेत्र के जाने पहचाने नाम सभी को ये मैच एक जगह पर इकठ्ठा करने में कामयाब रहा। इसी कड़ी में मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ी भी मैच का लुत्फ उठाते नजर आए।

पढ़ें :- ICC Champions Trophy Points Table 2025 : भारत की बादशाहत बरकरार, पाक टूर्नामेंट से आउट, देखें ताजा पॉइंट्स टेबल

तिलक वर्मा अभिषेक शर्मा के साथ टी-20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मैच के रोमांच को महसूस करने के लिए दुबई पहुंचे। मैच देखने के दौरान सूर्यकुमार को कैमरे ने कुछ ऐसे अंदाज में पकड़ा जिसको देखकर आप पहली नजर में कुछ और ही समझेंगे फिर बाद में समझ आएगा कि मामला कुछ और है।

पढ़ें :- RM 27-02 Watch: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हार्दिक पांड्या की लिमिटेड एडिशन वॉच की हो रही चर्चा; जानें- इसकी खासियत और कीमत

स्टैंड में सूर्यकुमार और फैन

जब विराट अपने शतक की तरफ कदम आगे बढ़ा रहे थे और नीली शर्ट में टी-20 के कप्तान सूर्यकुमार मैच देख रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी महिला फैन (Pakistani Fan) ने उनके सेल्फी की गुजारिश की। पहले तो महिला फैन ने कोशिश की पर वो सफल नहीं हुई तो मिस्टर 360 ने पाकिस्तानी महिला फैन से मोबाइल लिया और खुद उसके पास जाकर सेल्फी लेकर अपने फैन का दिल जीत लिया। यही नहीं महिला के साथ आए परिवार के साथ भी फोटो लेने को कहा जिसके लिए सूर्या ने  मना नहीं किया। ये सारी कहानी एक दूसरा पाकिस्तान के फैन ने अपने मोबैइल पर कैद कर लिया और बाद में ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो की लोकप्रियता बता रही है कि सूर्या पाकिस्तान में भी कितने लोकप्रिय हैं।

सूर्या का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप टी-20 2024 की विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में भारतीय टी-20 के कप्तान है और दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार किए जाते है। सूर्या का अब तक कप्तानी में धांसू रिकॉर्ड रहा है। वो अपनी कप्तानी में एक भी टी20 सीरीज हारे नहीं हैं। सूर्यकुमार को पहली बार कप्तानी नवंबर 2023 में मिली थी। बतौर बल्लेबाज भी वो जिस तरह से शॉट्स खेलते है उसकी कल्पना करना भी आज किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी के लिए सपने की तरह है । इसीलिए पाकिस्तान में धीरे-धीरे सूर्यकुमार यादव की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

पढ़ें :- IND vs PAK : विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने

Read More at hindi.pardaphash.com