Experts views : निफ्टी का रुझान निगेटिव,शॉर्ट टर्म में 22400 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट – experts views  nifty trend negative immediate support at 22400 level in short term

Market Mood: 24 फरवरी को भारतीय इक्विटी इंडेक्स कमजोर रुख के साथ बंद हुए। निफ्टी आज 22,550 के आसपास बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 856.65 अंक या 1.14 फीसदी गिरकर 74,454.41 पर और निफ्टी 242.55 अंक या 1.06 फीसदी गिरकर 22,553.35 पर बंद हुआ। बाजार को इस बात की चिंता है कि अमेरिका निर्यातक देशों पर हाई टैरिफ लगाने के संभावित कदम को कितना आगे बढ़ाएगा। इसका असर भारत सहित कई विकासशील देशों पर पड़ सकता है। उसके अलावा एफआईआई की भारत से होने वाली निकासी पर रोक लगने के कोई संकेत नहीं मिलने से भी बाजार पर भारी दबाव बना हुआ है। भारतीय शेयरों के भाव महंगे होने के कारण निवेशक यहां से अपने पैसे निकाल कर दूसरे बाजारों में लगा रहे हैं। बैंकिंग,आईटी, टेलीकॉम और दूसरे ओल्ड इकोनॉमी शेयरों में भारी बिकवाली के कारण बेंचमार्क सेंसेक्स 75 हजार अंक के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे बंद हुआ।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि खराब ग्लोबल परिस्थितियों का घरेलू बाजार पर असर जारी है। लगातार बनी वोलैटिलिटी के कारण रिटेल निवेशकों में अनिश्चितता बनी हुई है,जो आम तौर पर कम जोखिम उठाने की क्षमता रखते हैं। कमजोर अमेरिकी कंज्यूमर सेंटिमेंट और टैरिफ संबंधी चिंताएं आईटी जैसे निर्यात वाले सेक्टरों पर और दबाव डाल सकती हैं। आगे कंपनीयों की अर्निंग्स में गिरावट की गति कम होने की उम्मीद है। इसे सरकारी खर्च में बढ़त और ब्याज दरों और कटौती से सपोर्ट मिलेगा। इन कारकों से FMCG, कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी और बैंकिंग जैसे सेक्टरों को सपोर्ट मिलने की संभावना है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद निफ्टी ने सोमवार को इस दायरे के निचले छोर को तोड़ दिया दिन के अंत में निफ्टी 242 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर गैप डाउन ओपनिंग और माइनर अपर शैडो के साथ एक निगेटिव कैंडल बनी है। तकनीकी रूप से यह मार्केट एक्शन अच्छा संकेत नहीं है। निफ्टी का रुझान निगेटिव बना हुआ है। शॉर्ट में 22400 के स्तर (20 महीने के EMA) के अगले सपोर्ट तक और कमज़ोरी आने की संभावना है। तत्काल रेजिस्टेंस 22750 के स्तर पर दिख रहा है।

Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट हुआ बंद, 86.50 से 87 रुपये के बीच रह सकता है USDINR स्पॉट प्राइस

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि कई प्रयासों के बाद,इंडेक्स ने अब क्लोजिंग बेसिस पर 22,800 के अपने मजबूत सपोर्ट स्तर को तोड़ दिया है जो आगे चलकर रेजिस्टेंस के रूप में कार्य करेगा। अब 22,800 अंक की ओर संभावित पुलबैक रैली की उम्मीद की जा सकती है। जबकि तत्काल सपोर्ट अब 22,400 पर दिख रहा है।

डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com