pakistani devastated fan urged icc after defeat champions trophy india and pakistan two different groups

Pakistan Fans Reaction Defeat Champions Trophy: भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में हार से पाकिस्तानी फैंस बहुत निराश हैं. कोई टीवी तोड़ रहा है तो कोई सोशल मीडिया के माध्यम से निराशा व्यक्त कर रहा है. अब एक पाकिस्तानी पत्रकार भी अपनी टीम के खराब प्रदर्शन पर भड़क उठा है. उसने ICC से गुहार लगाई कि भारत और पाकिस्तान को आगे से अलग-अलग ग्रुप में रखा जाए, क्योंकि पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम को हारता देख थक चुके हैं.

बर्दाश्त नहीं होती सालाना बेइज्जती

पाकिस्तानी मीडिया चैनल ‘द डॉन’ के पत्रकार इमरान सिद्दीकी ने ICC से आग्रह करते हुए कहा, “मैं पाकिस्तानी टीम का फैन होने के नाते ICC से आग्रह करता हूं कि आगे से भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखने की कृपा करें. हम साल दर साल हार झेलने की निराशा से त्रस्त हो चुके हैं. अगर ऐसा संभव नहीं है तो कम से कम इन हाई-प्रोफाइल मैचों से होने वाले मुनाफे का कुछ हिस्सा पाकिस्तानी फैंस में बांट दिया करें. जिससे इस पैसे से हम अस्पताल जाकर अपना इलाज करवा सकें क्योंकि ये सालाना बेइज्जती अब हमसे बर्दाश्त नहीं होती.”

2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नहीं जीता पाकिस्तान

पाकिस्तान की वनडे मैचों में भारत के खिलाफ आखिरी जीत 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में आई थी. उसके बाद दोनों की एशिया कप में चार बार भिड़ंत हो चुकी है, जिनमें से 3 बार टीम इंडिया विजयी रही है और एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका था. 2019 और 2023 के ODI वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम विजयी रही थी. अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया ने पाक टीम को 6 विकेट से रौंद डाला है. पाकिस्तान टीम का भारत पर जीत का सूखा 7 साल से चला आ रहा है.

यह भी पढ़ें:

Virat Kohli vs Babar Azam: तुम्हारा किंग या हमारा किंग? आकाश चोपड़ा ने वहाब रियाज से पूछे 7 सवाल; जानें क्या दिए जवाब

पाकिस्तान की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी बांग्लादेश टीम! न्यूजीलैंड के खिलाफ बना सकी सिर्फ 236 रन

Read More at www.abplive.com