रेडमी नोट 13 प्रो
Redmi Note 13 Pro की कीमत में एक बार फिर से बंपर Price Cut किया गया है। रेडमी का यह मिड बजट स्मार्टफोन महज 15,000 रुपये में मिल रहा है। कंपनी ने रेडमी नोट 14 सीरीज के लॉन्च के बाद से ही अपनी पिछली सीरीज की कीमत में भारी प्राइस किया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर चल रहे मंथ एंड मोबाइल फेस्टिवल सेल में रेडमी का 200MP कैमरे वाला यह फोन काफी सस्ते में मिल रहा है।
15,000 रुपये में मिल रहा धांसू फोन
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह सेल 20 फरवरी से लेकर 28 फरवरी के बीच आयोजित की जा रही है। 9 दिनों तक चलने वाली इस सेल में रेडमी का यह फोन काफी सस्ते में घर ला सकते हैं। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में आता है। इस सेल में इसके 8GB RAM + 256GB वाले वेरिएंट को 21,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा 21,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। इसे तीन कलर ऑप्शन- Arctic White, Midnight Black और Coral Purple में खरीद सकते हैं।
Redmi Note 13 Pro 5G के फीचर्स
- रेडमी के इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रेजलूशन और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स तक की है।
- यह मिड बजट स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
- फोन के बैक में 200MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा।
- रेडमी के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 67W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है।
यह भी पढ़ें – Xiaomi 15 सीरीज का इंतजार खत्म, iPhone 16 को टक्कर देने वाला फोन इस दिन होगा लॉन्च
Read More at www.indiatv.in