PM Modi Bhagalpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को बिहार की सिल्क सिटी भागलपुर से देश के किसानों को बड़ी सौगात दी. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान योजना की 19वीं किस्त जारी की. इसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक मदद दी गई.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बिहार को कई सौगातें
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने मोतिहारी में बने राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत विकसित स्वदेशी नस्लों के उत्कृष्टता केंद्र का भी रिमोट के जरिए उद्घाटन किया. बताया गया कि यह केंद्र किसानों को आधुनिक प्रजनन तकनीक का प्रशिक्षण देगा और भारतीय नस्ल के पशुओं के प्रजनन को बढ़ावा देगा. वहीं उन्होंने बरौनी में एक दुग्ध उत्पाद संयंत्र का भी उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य तीन लाख दुग्ध उत्पादकों के लिए एक संगठित बाजार बनाना है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भागलपुर में वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेल खंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं की कुल लागत 526 करोड़ रुपये से अधिक है.
सजे-धजे खुले वाहन मे सवार पीएम ने किया लोगों का अभिवादन
बता दें कि सोमवार को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में आयोजित पीएम किसान सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने अनोखे अंदाज में दिखे. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सजे-धजे खुले वाहन पर खड़े होकर लोगों के बीच से गुजरते हुए मंच तक पहुंचे. इस दौरान दोनों ने समारोह में मौजूद हजारों लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः PM Modi Bhagalpur Visit: ‘हम लोगों ने कितना काम किया’, भागलपुर में सीएम नीतीश ने RJD शासन की दिलाई याद, PM के सामने जमकर बरसे
Read More at www.abplive.com