नई दिल्ली। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबलों में रविवार को खेले गए भारत (India) बनाम पाकिस्तान (Pakistan) मैच के बाद अंक तालिका में बड़े बदलाव हुए। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। पाकिस्तान (Pakistan) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने विराट कोहली (Virat Kohli) की नाबाद 100 रनों की पारी की बदौलत 45 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत (India) अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। आइए जानते हैं इस मुकाबले के बाद अंक तालिका में क्या बदलाव हुए?
पढ़ें :- पाकिस्तान की किस्मत अभी भी बदल सकते हैं भारत-बांग्लादेश! सेमी-फाइनल की उम्मीदें जिंदा, जानें- पूरा सेनेरियो
ग्रुप ए अंक तालिका अपडेट
भारत और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप ए में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड शामिल हैं। भारत इस मुकाबले से पहले दूसरे स्थान पर था, लेकिन पाकिस्तान को हराने के साथ ही वह टॉप पर पहुंच गया। भारत ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में जीत दर्ज की है और उसके 4 अंक हो गए हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान लगातार दूसरी हार के साथ चौथे स्थान पर खिसक गया है। अगर अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड बांग्लादेश को हरा देता है, तो पाकिस्तान आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 ) का ग्रुप स्टेज अब और रोमांचक हो गया है। आने वाले मुकाबलों से तय होगा कि कौन सी टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएंगी।
पढ़ें :- IND vs PAK : विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने
Read More at hindi.pardaphash.com