Canada’s New Immigration Rules: कनाडा ने देश में नए इमिग्रेशन नियमों को लागू किया है. इन नए इमिग्रेशन नियमों के तहत इमिग्रेशन अधिकारी देश में स्टडी और वर्क परमिट जैसे अस्थायी निवास वीजा लेकर रहने वाले लोगों के वीजा को रद्द कर पाएंगे. IRCC ने इमिग्रेशन एंड रेफ्यूजी प्रोटेक्श रेगुलेशन फोर कैंसिलेशन ऑफ इमिग्रेशन डॉक्यूमेंट्स नियम में बदलाव किया है. नियमों में किए गए इन बदलावों को पहले ही 31 जनवरी, 2025 को ही लागू कर दिया है और उसे कनाडा गजट II में प्रकाशित किया जा चुका है.
इमिग्रेशन और बॉर्डर सर्विस के अधिकारियों को मिलेगी पावर
नियमों में हुए बदलाव से इमिग्रेशन और बॉर्डर सर्विस के अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन (ETA) और स्थायी निवास वीजा (TRV) को रद्द करने की अनुमित मिल जाएगी. हालांकि, ऐसा तब हो सकता है जब कोई शख्स उस परमिट के पात्र न हो या झूठी जानकारी दे या उसका आपधारिक रिकॉर्ड रहा हो या किसी तरह उसकी कोई परिस्थितियां बदल जाएं.
कैसे अधिकारी रद्द कर सकते हैं स्टडी और वर्क परमिट
कनाडा के इमिग्रेशन अधिकारियों को इन नियमों में बदलाव के बाद कुछ परिस्थितियों में स्टडी और वर्क परमिट जैसे अस्थायी निवासी वीजा को रद्द का अधिकार दिया है. ऐसे में अगर अधिकारी इस बात से संतुष्ट नहीं है कि कोई व्यक्ति अपनी तय अवधि के बाद कनाडा से चला जाएगा और अगर किसी के दस्तावेजों में प्रशासनिक गलती हो तो ऐसी स्थिति में अधिकारी परमिट रद्द कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर कोई छात्र पढ़ाई या वर्क परमिट के लिए अप्लाई करने के बाद उसे लेने से मना करता है तो ऐसे में उनके इमिग्रेशन दस्तावेज कैंसिल हो सकते हैं. हालांकि, इमिग्रेशन और बॉर्डर सर्विस अधिकारियों के अलावा किसी अन्य कानूनी अथॉरिटी को वीजा या ईटीए, टीआरवी, स्टडी और वर्क परमिट को कैंसिल करने के लिए अधिकार नहीं दिया गया है.
कनाडा में पर्यटक, कामगार या छात्र के तौर पर एंट्री परमिट लेकर आए विदेशी नागरिक कनाडा में अस्थायी निवासी के तौर पर माने जाएंगे. इसके अलावा सभी अस्याथी निवासियों को कनाडा के इमिग्रेशन एंड रेफ्यूजी प्रोटेक्शन एक्ट एंड द रेगुलेशन के तहत एडमिसिबिलिटी और एलिजिबिलिटी आवश्यकताओं को पूरा करना होगा.
यह भी पढ़ेंः अमेरिकी स्पेस माइनिंग कंपनी इस हफ्ते ऐस्टेरॉयड में खोजेगी खनिजों का खजाना, एलन मस्क के रॉकेट से लॉन्च होगा स्पेसकाफ्ट ‘ओडिन’
Read More at www.abplive.com