प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली। शेयर आज एनएसई पर 1.18 फीसदी की गिरकर 1218.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। स्टॉक का आज का डे लो 1,210.25 रुपये पर था। स्टॉक पर टेक्निकल व्यू देते हुए मार्केट Tradebulls के सच्चिदानंद उत्तेकर (Sacchitanand Uttekar ) ने कहा कि 19 फरवरी को इस स्टॉक में बिकवाली की सलाह दी थी। उम्मीद थी कि शेयर में पोजिशनली 1205 रुपये के आसपास स्विंग बनना चाहिए। लेकिन जिस तरह से स्टॉक ने अपने 200 DMA को तोड़ा है उससे इस शेयर में लंबे टारगेट खुलते नजर आ रहे है।
उन्होंने आगे कहा कि स्टॉक में 1180 रुपये के आसपास बना बेस इस मूव में रिविजीट हो सकता है। यहां से स्टॉपलॉस को ट्रेल करना चाहिए। जब तक शेयर 1230 रुपये के ऊपरी स्तर पर क्लोजिंग स्टेबिलिस नहीं करता तब तक इस शेयर में दबाव बना रह सकता है। ऐसे में 1180 रुपये के लक्ष्य के लिए इसमें 1230 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली की सलाह होगी।
वहीं स्टॉक पर फंडामेटल राय देते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स हेमांग जानी का कहना है कि बैंकिंग शेयर काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा था। आज के कारोबारी सत्रों में हमें बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला। लेकिन आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में मेरा नजरिया पॉजिटीव बना हुआ है। स्टॉक में रोटेशन होते रहते है जिसके चलते नियर टर्म में बैंकिंग सेक्टर आउटपरफॉर्मर बन कर उभर सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि बैंकिंग सेक्टर में आईसीआईसीआई बैंक पर हमारा नजरिया काफी पॉजिटीव है।
स्टॉक की चाल पर नजर डाले तो पिछले 1 हफ्ते में इसमें 2.62 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 1 महीने में ये स्टॉक 0.76 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि 3 महीने में इसमें 4.67 फीसदी की कमजोरी आई है। जनवरी से अब तक इस साल ये शेयर 4.94 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 साल में इसमें 14.80 फीसदी की बढ़त दिखाई है। पिछले 3 साल में स्टॉक ने 72.23 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
आज ये शेयर 1,226.70 रुपये पर खुला । वहीं, कल ये 1,232.95 रुपए पर बंद हुआ था। जबकि आज यह शेयर 1218.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। मार्केट कैप 860,514 रुपये है। स्टॉक का ऑल टाइम हाई 1,362.35 रुपये पर है ।
अगले 4 सेशन बाजार में दिखेगी और गिरावट, 22200-22000 के स्तर से निफ्टी कर सकता है जोरदार वापसी- राहुल शर्मा
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com