Delhi CM Office Ambedkar-Bhagat Singh Photo Controversy: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद आज से शुरू हुए विधानसभा सत्र के पहले दिन नया विवाद खड़ा हो गया है। नेता विपक्ष आतिशी मार्लेना के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने भाजपा पर दलित और सिख विरोध सोच रखने का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया। दरअसल, आप ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में भाजपा की नई सरकार ने सीएम ऑफिस से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी हैं।
पढ़ें :- VIDEO : मुरादाबाद के बीजेपी नगर विधायक रितेश गुप्ता, बोले- मेयर साहब अगर व्यापारियों का दिमाग फिरा तो आपका क्या होगा?
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशि ने सोमवार को नवनिर्वाचित सीएम रेखा गुप्ता से उनके कक्ष में मुलाकात की। इसके बाद आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि मौजूदा पदाधिकारियों ने हर दफ्तर से बाबा साहब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी हैं। आतिशी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता जगजाहिर है। आज उसकी दलित विरोधी मानसिकता का सबूत पेश हुआ है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के हर दफ्तर में बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगाई थीं।” उन्होंने कहा, “जब से भाजपा सत्ता में आई है, भाजपा ने मुख्यमंत्री कार्यालय से ये दोनों तस्वीरें हटा दी हैं। इससे पता चलता है कि भाजपा दलित विरोधी, सिख विरोधी पार्टी है।”
BJP ने बाबा साहब और भगत सिंह जी का किया अपमान‼️
“बाबा साहब अंबेडकर जी ने इस देश को संविधान देकर दलित और पिछड़े समाज को आगे बढ़ने का मौक़ा दिया और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
CM कार्यालय से इन दोनों महापुरुषों की तस्वीरें हटाकर… pic.twitter.com/xciPTRQnyV
पढ़ें :- महाकुंभ मई तक जारी रखे बीजेपी सरकार, ताकि 100 करोड़ लोगों का बन सके रिकॉर्ड : अखिलेश यादव
— AAP (@AamAadmiParty) February 24, 2025
इससे पहले दिल्ली की पूर्व सीएम और विपक्ष की नेता आतिशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी विधायकों ने विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा, ‘भाजपा ने आज देश के सामने अपना दलित-विरोधी और सिख-विरोधी चेहरा दिखा दिया है। सत्ता में आते ही उन्होंने सीएम ऑफिस से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं। क्या बीजेपी सोचती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह से महान हैं?’
Read More at hindi.pardaphash.com