BAN vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला, यहां देखिए मैच का लाइव स्कोर

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड

Image Source : AP
Bangladesh vs New Zealand

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 24 फरवरी को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट का छठा मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला जा रहा है। ग्रुप-ए का हिस्सा दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। यदि न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीतने में कामयाब रहती है तो उसकी जगह सेमीफाइनल में पूरी तरह से पक्की हो जाएगी साथ ही भारतीय टीम भी क्वालीफाई कर जाएगी। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश की टीम को अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच को 60 रनों से अपने नाम किया था। इस मैच में कीवी टीम की प्लेइंग इलेवन में रचिन रवींद्र की वापसी हुई है।

यहां पर देखिए दोनों टीमों की इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11

बांग्लादेश – तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्ताफिजुर रहमान।

न्यूजीलैंड – विल यंग, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जेमिसन, विलियम ओ रोर्के।

यहां पर देखिए बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच का लाइव स्कोर

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: अक्षर पटेल ने पकड़ ली थी इमाम की चालाकी, बताया कैसे बुना जाल और कर दिया Run Out; देखें Video

IND vs PAK: क्रिकेट की दुनिया का सबसे घटिया DRS, बल्लेबाज का कॉन्फिडेंस देख आप भी दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां; देखें VIDEO

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in