PM Kisan 19th Installment Status : पीएम मोदी चंद मिनट में जारी करेंगे 19वीं किस्त, ऐसे चेक करें कि आपके खाते में रकम आई या नहीं

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को बिहार के भागलपुर से सिंगल क्लिक के माध्यम से 9 करोड़ 80 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपये सीधे डालेंगे। PM-KISAN योजना में अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को 3.46 लाख करोड़ से अधिक की राशि दी जा चुकी है। आज 19वीं किस्त जारी होने के साथ, किसानों को जारी की गई कुल धनराशि 3.67 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) ने छोटे किसानों की जिंदगी बदली है। अब उन्हें खाद-बीज की तात्कालिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ता।’

पढ़ें :- GIS-2025 : पीएम मोदी,बोले-वैश्विक संस्थाएं भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, सोलर पॉवर का सुपरपॉवर कहती हैं, जो हमारी ताकत है

ऐसे करें चेक क्या आपके खाते में आएगी 19वीं किस्त?

आपको अगर ये जानना है कि आपको किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं, तो इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है। इसके बाद आपको ‘Beneficiary Status’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको अपनी जानकारी जैसे, अपना राज्य, जिला और गांव सहित अन्य जानकारी भरनी हैं। अब आपको ‘Get Report’ वाले बटन पर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी और आप इस सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर आपका नाम इस सूची में है तो आप 19वीं किस्त के पैसे आपके खाते में आएंगे।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) ने पीएम किसान योजना (PM-KISAN Yojana)  के अंतर्गत आज जारी होने वाली 19वीं किस्त का लाभ 9.8 करोड़ पात्र किसानों को मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज पूर्णिया हवाई अड्डे पहुंचेंगे और यहां से से डेढ़ बजे हेलीकाप्टर में सवार होकर भागलपुर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वे 2 बजकर 5 मिनट पर भागलपुर उतरेंगे । फिर वे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और लगभग ढाई बजे के बाद वे किस्त जारी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) किसानों से संवाद भी करेंगे।

पढ़ें :- महाकुंभ मई तक जारी रखे बीजेपी सरकार, ताकि 100 करोड़ लोगों का बन सके रिकॉर्ड : अखिलेश यादव

Read More at hindi.pardaphash.com