BAN vs NZ Head to Head in ODI: आज चैंपियंस ट्रॉफी का छठा मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर पाकिस्तान की भी नजरें हैं क्योंकि अगर बांग्लादेश हारा तो पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में जाने का सपना टूट जाएगा.
पाकिस्तान टीम आज बांग्लादेश की जीत की दुआ कर रही है. हालांकि न्यूजीलैंड काफी मजबूत टीम है और उसने पाकिस्तान को पिछले मैच में ही 60 रनों से हराया है. न्यूजीलैंड की जीत संभावनाएं काफी अधिक है लेकिन बांग्लादेश को नजरअंदाज बिलकुल नहीं किया जा सकता. क्योंकि पिछली बार जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थी तब बांग्लादेश ने जीत हासिल की थी. यहाँ तक कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी जब दोनों टीमें भिड़ी थी तो भी बांग्लादेश ही जीती थी.
चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में जब आमने सामने हुई थी तब बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर किया था. टीम ने न्यूजीलैंड द्वारा मिले 266 के लक्ष्य को 16 गेंदें रहते ही हासिल कर लिया था. इस मैच के हीरो शाकिब अल हसन थे, जिन्होंने 114 रन बनाए थे. बांग्लादेश ऐसी टीम है, जो बड़ी टीम के खिलाफ उलटफेर करने का दम रखती है.
आज चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच से पहले दोनों टीमें दिसंबर 2023 को आमने सामने थी, तब भी बांग्लादेश ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी.
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड आमने सामने के रिकॉर्ड (वनडे में)
हेड टू हेड देखें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा काफी भारी नजर आता है. वनडे में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच कुल 45 वनडे मैच खेले गए हैं. 11 बार बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है, जबकि 33 बार न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर होगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी. मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2:30 बजे होगा. टॉस 2 बजे होगा.
Read More at www.abplive.com