Maha kumbh 2025 Mohit Chauhan calls tribute to the Garhwali and Kumaoni languages

Mohit Chauhan Tribute: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान है. इसके पहले सोमवार को बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान के गीतों संग ‘संस्कृति का महाकुंभ’ होगा. संस्कृति ग्राम, गंगा-यमुना पंडाल, त्रिवेणी पंडाल और अहिल्या बाई होल्कर पंडाल समेत सभी मंचों पर सांस्कृतिक आयोजन होंगे.

कहीं सुरों की सरिता तो कहीं उत्तर प्रदेश के लोकनृत्य की बयार बहेगी. कहीं रामलीला का मंचन होगा तो कहीं कलाकार शबरी की प्रतीक्षा को दिखाएंगे. यहां उत्तर प्रदेश की अनेक संस्कृतियों संग देश की संस्कृतियों का भी समागम होगा. कथक, भरतनाट्यम, भजन, लोकगायन-लोकनृत्य से भी महाकुंभ की सांझ सजेगी.

संस्कृति ग्राम में सोमवार को बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान अपने गानों से श्रोताओं को ‘आनंद गंगा’ में गोते लगवाएंगे. गंगा पंडाल में पुणे की सुचेता भिडे चापेकर ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति देंगी. पश्चिम बंगाल के आनिंदो चटर्जी को भी योगी सरकार मंच मुहैया करा रही है. गंगा पंडाल पर ही उत्तर प्रदेश की अपर्णा यादव भजनों गाएंगी.

रामायण की दिखेगी झलक

संगम सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था प्रयागराज की तरफ से अहिल्या बाई होल्कर मंच पर शबरी की प्रतीक्षा नाट्य प्रस्तुति होगी. इसका निर्देशन सुबोध कुमार सिंह ने किया है. भोपाल के एक थियेटर की ओर से रामायण की प्रस्तुति होगी. मथुरा के खेमचंद्र यदुवंशी और उनकी टीम रामलीला का मंचन करेगी. इस मंच पर ही पंडित धर्मराज मिश्र, लखनऊ की डॉ. विनीता सिंह का भजन गायन होगा. साथ ही जौनपुर की साधनी सुदामा भजन और लोकगायन की प्रस्तुति देंगी.

सोमवार को यमुना पंडाल पर भी कई प्रोग्राम होंगे. यहां शाम चार से रात आठ बजे तक लोकगायन और लोकनृत्य से जुड़ीं विविध परफॉर्मेंस होंगी. इस मंच पर प्रयागराज के लोक कलाकार अभयराज यादव, मिर्जापुर की रेखा रानी गौड़, प्रयागराज के जगदीश यादव, चंदौली के घनश्याम शुक्ला, मेरठ की रुचिका सिंह, मिर्जापुर की कल्पना गुप्ता और गोरखपुर के अनिकेत का लोकगायन होगा. लखनऊ की ऋचा जोशी लोकनृत्य करेंगी.

त्रिवेणी मंच पर भी भारतीय संस्कृति की बयार बहेगी. यहां उत्तर प्रदेश के कई कलाकार परफॉर्म करेंगे. कानपुर के शुभम वाजपेयी तालवाद्य वृंद वादन करेंगे. लखनऊ के ज्ञानेंद्र दत्त वाजपेयी का भरतनाट्यम होगा. लखनऊ की डॉ. पूनम श्रीवास्तव का लोकगायन इस मंच पर होगा, जबकि कानपुर की डॉ. संगीता श्रीवास्तव का कथक और लखनऊ के डॉ. मनोज मिश्र तालवाद्य वृंदवादन करेंगे.

ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 10: छावा 300 पार, विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

Read More at www.abplive.com