गिरते बाजार में बढ़ी सोने की चमक, MCX पर फिर इतना रुपया महंगा हुआ गोल्ड

Gold Rate Today: घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतें सीमित दायरे में कारोबार कर रही हैं. सोना लगातार आठवें हफ्ते मजबूती बनाए हुए है, जबकि चांदी में हल्की नरमी देखी गई है. एमसीएक्स पर सोने की कीमत ₹86,000 के ऊपर कारोबार कर रही है, जबकि वैश्विक बाजार में COMEX पर यह $2,950 प्रति औंस के पार बनी हुई है. सोने में यह तेजी मुख्य रूप से डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर और सेंट्रल बैंकों की लगातार खरीदारी के चलते देखने को मिल रही है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर अनिश्चितता के चलते निवेशक सोने को सुरक्षित संपत्ति के रूप में देख रहे हैं. यही कारण है कि सोना लगातार मजबूत बना हुआ है. 

क्या है चांदी का भाव?

चांदी के भाव में हल्की कमजोरी देखी गई है. एमसीएक्स पर चांदी ₹96,000 के करीब कारोबार कर रही है, जबकि वैश्विक बाजार में यह $33 प्रति औंस के ऊपर बनी हुई है. हालांकि, ग्लोबल मार्केट में चांदी में हल्की बढ़त दिख रही है, लेकिन घरेलू बाजार में निवेशकों की खरीदारी कमजोर रहने से इसकी कीमतों पर दबाव है. चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है, क्योंकि औद्योगिक मांग में अस्थिरता और डॉलर इंडेक्स में मजबूती से यह प्रभावित हो रही है. 

निवेश के लिहाज से कैसा है अभी गोल्ड

सोने के भाव में इस साल अबतक आई 11 प्रतिशत से अधिक तेजी के बीच विशेषज्ञों ने कहा है कि मूल्यवान धातु में इस स्तर पर नये निवेश को लेकर सतर्क और संतुलित रुख अपनाने की जरूरत है. विशेषज्ञों का कहना है कि सोने का प्रदर्शन इक्विटी और बॉन्ड दोनों से बेहतर रहा है. वैश्विक अनिश्चितताओं और रुपये की विनिमय दर में गिरावट के साथ, यह रुख आगे भी जारी रहने की संभावना है. हालांकि, निवेश राशि का आवंटन निवेशकों के जोखिम लेने की क्षमता, उद्देश्यों और समयसीमा पर आधारित होना चाहिए.

पिछले साल लगभग 27 प्रतिशत की तेजी के बाद सोने में इस वर्ष भी बढ़त जारी है. इस साल सोने का दाम कुल 11.20 प्रतिशत चढ़ा है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस शोध) मानव मोदी ने कहा कि इस साल की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है. हालांकि, कीमतों में तेज उछाल को देखते हुए, इस स्तर पर सोने में नया निवेश करते समय कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Read More at www.zeebiz.com