italy rome pope francis medical condition is very critical new blood reports reveals signs of kidney failure

Pope Francis Medical Condition : पोप फ्रांसिस की हालत बेहद नाजुक स्थिति में है और यह रविवार (23 फरवरी) को भी गंभीर बनी रही. वेटिकन के मुताबिक, ताजा ब्लड रिपोर्ट से डॉक्टरों को पता चला है कि पोप फ्रांसिस की किडनी में कुछ गड़बड़ी पैदा हो गई है. हालांकि पोप फ्रांसिस ने फिर भी प्रार्थना सभा में भाग लिया.

88 साल के पोप फ्रांसिस निमोनिया और फेफड़ों के संक्रमण की समस्या से लड़ रहे हैं. वहीं, अब उनके ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट में किडनी में गड़बड़ी का पता चला है, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि फिलहाल यह कंट्रोल में है.

ऑक्सीजन की दी जा रही अधिक मात्रा

डॉक्टरों को शनिवार (22 फरवरी) को पोप फ्रांसिस के प्लेटलेट काउंट में कमी का पता चला था. डॉक्टरों ने कहा कि फिलहाल उन्हें दवा दी जा रही है. वहीं, वेटिकन ने कहा था कि पोप को सांस संबंधी समस्या और ब्लड चढ़ाए जाने के बाद रविवार (23 फरवरी) से अधिक मात्रा में ऑक्सीजन दी जा रही है. हालांकि, पोप को शनिवार (22 फरवरी) की रात के बाद से सांस लेने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई है.

लंबे समय तक बनी रही थी सांस लेने की समस्या

पोप फ्रांसिस की स्थिति शनिवार (22 फरवरी) को काफी गंभीर हो गई और लंबे समय तक सांस लेने में समस्या बनी रही, जिसके कारण उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. वहीं, वेटिकन ने अपने एक बयान में कहा कि फ्रांसिस फेफड़ों के संक्रमण की वजह से एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी जांच में पता चला कि उनके शरीर में एनीमिया के लक्षण भी मौजूद हैं.

सांस नली में पॉलीमाइक्रोबियल इंफेक्शन

पोप फ्रांसिस को ब्रोंकाइटिस की समस्या के बाद पिछले हफ्ते की शुक्रवार (14 फरवरी) को रोम के जेमेली अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और मंगलवार को डॉक्टरों ने उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया का इलाज भी किया. वहीं, उनकी सांस नली में पॉलीमाइक्रोबियल इंफेक्शन भी पाया गया था.

सेप्सिस का बढ़ा खतरा

डॉक्टरों ने कहा कि 88 साल के पोप फ्रांसिस की हालात बेहद खराब स्थिति में है और उनकी स्थिति किसी भी खतरे से बाहर नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी है कि पोप फ्रांसिस के सामने मुख्य खतरा सेप्सिस की शुरुआत होना होगा, जो ब्लड का एक गंभीर इंफेक्शन है. पोप की मेडिकल टीम ने कहा कि शुक्रवार (21 फरवरी) तक किसी भी तरह के सेप्सिस का कोई संकेत नहीं मिला है और पोप पर विभिन्न दवाओं के सही से असर हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः USAID पर चला ट्रंप का डंडा! 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, हजारों को भेजा छुट्टी पर

Read More at www.abplive.com