If hardik pandya not out virat virat kohli would not have been able to complete his century funny memes viral after india beat pakistan

Memes on hardik pandya after virat kohli century vs pakistan: विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 100 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इस पारी के साथ उन्होंने अपने वनडे करियर के 14 हजार रन भी पूरे किए. कोहली अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे, वह अच्छे शॉट्स खेल रहे और अपने शतक की ओर आसानी से बढ़ रहे थे. हालांकि फैंस की धड़कनें तब बढ़ गई होंगी जब हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए आए. कुछ फैंस का तो ये कहना है कि अगर हार्दिक पांड्या आउट नहीं होते तो विराट कोहली का शतक नहीं बनता. 

हार्दिक पांड्या श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद मैदान पर आए. तब कोहली अपने शतक के करीब थे. कोहली को शतक के लिए जितने रन चाहिए थे, उससे थोड़े से ही अधिक रन टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए थे. हार्दिक पांड्या ने चौका मार दिया, वह आक्रामक अंदाज में शो खेलने लगे. ऐसे में कोहली फैंस का डरना लाजमी था. हालांकि हार्दिक 8 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद आए अक्षर पटेल ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास नहीं किया.

हार्दिक पांड्या आउट नहीं होते तो नहीं बनता विराट कोहली का शतक!

सोशल मीडिया पर फैंस के कुछ इसी तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, “पूरे मैच में एक बार दिल धड़का, जब हार्दिक बल्लेबाजी के लिए आए. अगर 2 ओवर हार्दिक खेलते तो विराट कोहली की सेंचुरी नहीं बनती.”

एक यूजर ने मजाकिए अंदाज में लिखा, “जब किसी सेंचुरी को दिल चाहो तो पूरी कायनात हार्दिक पांड्या को आउट कराने में लग जाती है. हार्दिक को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम वायरल हो रहे हैं.

भारत से हारने के बाद बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान 

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. अब न्यूजीलैंड बांग्लादेश को हराती है तो पाकिस्तान आधिकारिक रूप से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो जाएगा. मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रनों पर सिमट गई थी. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 गेंद रहते 6 विकेट से जीत हासिल की. विराट कोहली ने विजयी चौका लगाते हुए अपना 82वां अंतर्राष्ट्रीय शतक भी पूरा किया.

Read More at www.abplive.com