300 दिन की वैलिडिटी और 800 रुपये से कम का खर्च, BSNL ने फ्री कॉलिंग प्लान ने कराई मौज

BSNL, BSNL recharge Plan, BSNL Offer, BSNL Best Plan, BSNL Plan With 300 days

Image Source : फाइल फोटो
सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के पास लंबी वैलिडिटी वाले कई सारे प्लान्स मौजूद हैं।

भारत संचार निगम लिमिटेड यानी सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए पॉपुलर है। सरकारी कंपनी के पास रिचार्ज प्लान्स की लंबी चौड़ी लिस्ट मौजूद है। कंपनी की लिस्ट में कम प्राइस में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की भरमार है। अगर आप कम खर्च में लंबे समय तक सिम कार्ड एक्टिव रखना चाहते हैं तो BSNL के पास ऐसे कई सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं। 

निजी कंपनियों ने जुलाई 2025 में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की थी। लेकिन सरकारी टेलिकॉम कंपनी अभी भी ग्राहकों को पुराने दाम पर ही रिचार्ज प्लान्स मुहैया करा रही है। यही वजह है कि महंगे प्लान्स से बचने के लिए लाखो लोग BSNL से जुड़ चुके हैं।

800 रुपये से कम में 300 दिन की वैलिडिटी

BSNL इस समय टेलिकॉम इंडस्ट्री में ऐसी इकलौती कंपनी है जिसके पास 365 दिन से ज्यादा की वैलिडिटी वाले प्लान्स मौजूद हैं। हम आपको इसका एक ऐसे रिचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें ग्राहकों को कंपनी 800 रुपये से भी कम कीमत में 300 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। 

BSNL के प्लान ने मचाया तहलका

अगर आप BSNL का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको ज्यादा कॉलिंग और डेटा की जरूरत नहीं है तो आप कम खर्च में 300 दिनों तक सिम को एक्टिव रख सकते हैं। BSNL के पास अपने ग्राहकों के लिए 797 रुपये का एक बेहद किफायती और सस्ता प्लान मौजूद है। 

कंपनी के इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को कॉलिंग और डेटा में कुछ लिमिट्स मिलती हैं। आपको प्लान के शुरुआती 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं। आप शुरुआती 60 दिन दिन तक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। 

आपको शुरुआती 60 दिनों के लिए डेटा बेनिफिट्स भी मिलते हैं। आप हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह पूरे प्लान में आपको 120GB हाई स्पीड डेटा मिल जाता है। फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ ही कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को फ्री एसएमएस भी ऑफर करती है। प्लान में 60 दिन तक डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- 1 अप्रैल से नहीं बिक पाएंगे सिम कार्ड, सरकार ने डीलर्स के लिए सेट कर दी डेडलाइन

Read More at www.indiatv.in