Chhaava box office collection day 10 vicky kaushal movie 300 crore club history created

Chhaava Box Office Collection Day 10: विक्की कौशल की फिल्म छावा 2025 की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. फिल्म ने 10 दिनों में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. छावा की कमाई से साफ है कि फैंस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं और इसकी कमाई अभी थमने वाली नहीं है. आइए नजर डालते हैं फिल्म के अबतक के रिपोर्ट कार्ड पर.

300 करोड़ के पार छावा
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 10वें दिन 300 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 326.75 करोड़ हो गया है. बता दें कि फिल्म के 10वें दिन के कल्केशन के आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं आए हैं.

मालूम हो कि छावा उन टॉप 10 हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिन्होंने सबसे तेज 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इस लिस्ट में पुष्पा 2, जवान, पठान, एनिमल, गदर 2, स्त्री 2, बाहुबली 2 जैसी फिल्में शामिल हैं.

फिल्म ने 31 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ का बिजनेस किया. तीसरे दिन यानी पहले रविवार को फिल्म ने 48 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद फिल्म ने चौथे दिन 24 करोड़ कमाए. पांचवे दिन 25.25 करोड़, 6वें दिन 32 करोड़ और सातवें दिन 21.5 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया. फिल्म के पहले हफ्ते का टोटल कलेक्शन 219.25 करोड़ हो गया है. वहीं आठवें दिन फिल्म ने 23.5 करोड़ और नौवें दिन 44 करोड़ का ऐतिहासिक कलेक्शन किया.
 

विक्की कौशल की सबसे बड़ी फिल्म

300 करोड़ कमाई के साथ छावा विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इससे पहले उरी थी जिसने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई करते हुए 245.36  करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं विक्की की हिट फिल्म सैम बहादुर ने 92.98 करोड़ कमाए थे. उनकी जरा हटके जरा बचके 88 करोड़ की कमाई के साथ हिट रही थी. वहीं राजी भी 123.84 करोड़ की कमाई के साथ सुपरहिट हुई थी.

छावा में विक्की कौशल को रश्मिका मंदाना के अपोजिट रोल में देखा गया है. फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें- भाई जो जोनस के तलाक से निक जोनस को मिली सीख, प्रियंका चोपड़ा संग रिश्ता बचाए रखने के लिए खुद में किए ये सुधार

Read More at www.abplive.com