US-Ukraine Conflict : यूक्रेन में स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है, क्योंकि कंपनी ने यह संभावना जताई है कि एलन मस्क की महत्वपूर्ण स्टारलिंक सैटेलाइट तक यूक्रेन के ऐक्सेस को सीमित कर सकती है. यह ताजा घटना ऐसे समय सामने आया जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका को यूक्रेनी की महत्वपूर्ण मिनरल्स तक ऐक्सेस देने से इनकार कर दिया.
दिलचस्प बात यह है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रंप प्रशासन की उस मांग को भी नकार दिया, जिसमें वॉशिंगटन की ओर से युद्ध के समय में की गई सहायता के बदले यूक्रेन के खनिज संपत्ति से 500 बिलियन डॉलर चुकाने की बात की गई थी.
रूस की तबाही के बाद मस्क की थी मदद
साल 2022 के फरवरी महीने में रूस ने यूक्रेन पर जोरदार हमला किया था. इस हमले में यूक्रेन के कम्यूनिकेशन सर्विस पूरी तरह से बर्बाद हो गए थे. तब एलन मस्क ने यूक्रेन के कम्यूनिकेशन सर्विस को फिर से शुरू करने के लिए हजारों की संख्या में स्टारलिंक के टर्मिनल को यूक्रेन भेजा था. एलन मस्क के इस कदम से उन्हें यूक्रेन में एक हीरो के तौर पर देखा गया था.
हालांकि, 2022 में ही एलन मस्क ने एक बार यूक्रेन के स्टारलिंक सैटेलाइट से इंटरनेट सर्विस के ऐक्सेस को सीमित कर दिया था, क्योंकि वे कीव के युद्ध संचालन की नीति को लेकर काफी आलोचना करने लगे थे.
अमेरिका के प्रस्ताव को यूक्रेनी राष्ट्रपति ने किया खारिज
पिछले हफ्ते यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने संयुक्त राज्य अमेरिका के एक डिटेल्ड प्रस्ताव को खारिज कर दिया, जिसमें वॉशिंगटन और कई अमेरिकी कंपनियों को यूक्रेन के महत्वपूर्ण मिनरल्स का 50 प्रतिशत हिस्सा मिलने की बात कही गई थी.
यूक्रेन की ओर से संयुक्त राज्य अमेरिका को मिलने वाले प्रमुख मिनरल्स में ग्रेफाइट, यूरेनियम, टाइटेनियम और लिथियम शामिल थे, जो कि इलेक्ट्रिक कार की बैटरियों को बनाने के काफी महत्वपूर्ण होते हैं. यूक्रेन की ओर से इस प्रस्ताव के खारिज होने के बाद दोनों देशों के नेताओं के बीच तनाव और मतभेद देखा जा रहा है. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को बिना चुनाव के एक तानाशाह कहा है.
यह भी पढे़ंः ‘पराग ने कुछ नहीं किया, इसलिए निकाला’ ट्विटर के पूर्व CEO को लेकर एलन मस्क का पोस्ट वायरल
Read More at www.abplive.com