Sultana Nooran’s new song ‘Joganiya’ released: मशहूर सूफी गायिका सुल्ताना नूरां का नया गाना ‘जोगनिया’ रिलीज होते ही 24 घंटे में वायरल हो गया और यूट्यूब ट्रेंड लिस्ट में शामिल हो गया है। नूरां सिस्टर्स ने अपनी आवाज में इस म्युजिक वीडियो को फिल्मी अंदाज में पेश किया है। जीमेट म्युजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज हुए सिर्फ 1 दिन ही बीता है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
पढ़ें :- kajol Latest Pictures: ओवरसाइज़्ड जैकेट पहन काजोल ने कराया लेटेस्ट फोटोशूट, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया बवाल
अब तक ‘जोगनिया’ पर लाखों रील बन चुके हैं। वहीं इस गाने में खुशबू कांकन और रॉनी सिंह ने पॉवर पैकड डेब्यू कर धमाका कर दिया है। मुंबई में हुए एक शानदार इवेंट में इस सॉन्ग को लॉन्च किया गया जहां बॉलीवुड के कई स्टार भी मौजूद रहे हैं।
म्युजिक वीडियो ‘जोगनिया’ के लॉन्च के दौरान एक्टर राजेश खट्टर, सिंगर शाहिद माल्या, गीतकार कुमार और सिंगर देव नेगी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गाने की तारीफ भी की। खास बात ये है कि लोग कमेंट बॉक्स में रॉनी सिंह के स्टाइल और लुक की भी खूब तारीफ कर रहे है। ‘जोगनिया’ से इन दिनों नए चेहरों की किस्मत चमक गई है। गाने का बज देखते हुए उम्मीद कि जा सकती है कि यह गाना ब्लॉकबस्टर साबित होगा।
पढ़ें :- ‘Maniac’ song releases: यो यो हनी सिंह अपने एल्बम ‘ग्लोरी’ के ‘मैनियाक’ सॉन्ग रिलीज़
Read More at hindi.pardaphash.com