IMD Weather Forecast: एक पश्चिमी विक्षोभ 25 फरवरी से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जिससे 25-28 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर में, 26-28 फरवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 27-28 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत में बिजली, तेज हवाओं और ओलावृष्टि के साथ आंधी चलने की संभावना है.
दिल्ली में लुढ़का पारा
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में 25 से 28 फरवरी के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान 20 से 30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. आईएमडी के अनुसार 23 से 26 फरवरी के दौरान दिल्ली में धुंध छाए रहने के आसार हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.3°C दर्ज किया गया, जिससे रविवार को यहां ठंड महसूस की गई.
मैदानी इलाकों का तापमान बढ़ेगा
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों पर अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. मध्य भारत में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और इसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. आईएमडी के अनुसार भारत के बाकी हिस्सों में अगले 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
यूपी में बारिश के आसार
आगामी हफ्ते के दौरान भारत में पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ मैदानी इलाकों के मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 27 फरवरी से उत्तर प्रदेश का मौसम बदलेगा. इस दौरान पश्चिमी यूपी, विशेष रूप से नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद और आसपास के जिलों में बारिश और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. राजस्थान में 23-24 फरवरी के दौरान तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
राजस्थान में बारिश
पूर्वी राजस्थान में 28 फरवरी और एक मार्च को बारिश की संभावना जताई गई है. अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में 23 फरवरी को बिजली कड़कने, भारी बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है. 24-26 फरवरी के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में गरज के साथ हल्की/मध्यम बारिश होगी.
ये भी पढ़ें : Shashi Tharoor: ‘अगर कांग्रेस को मेरी जरूरत नहीं तो…’, अब आर-पार का मन बना चुके हैं शशि थरूर! आलाकमान को पहुंचा दिया मैसेज
Read More at www.abplive.com