hardik pandya rumored girlfriend jasmine walia seen watching india vs pakistan match dubai photo viral ind vs pak

Hardik Pandya Girlfriend Jasmine Walia IND vs PAK Match: भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला दुबई में खेला गया. इस हाई-वोल्टेज मैच को देखने बड़ी-बड़ी हस्तियां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद रहीं. इसी बीच हार्दिक पांड्या और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैसमीन वालिया (Jasmine Walia) चर्चाओं में आ गई हैं. पिछले दिनों जैसमीन का नाम सुर्खियों में रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) से तलाक लेने के बाद हार्दिक, जैसमीन को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों पक्षों से अब तक इस विषय पर कोई पुष्टि नहीं हुई है.

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने तूल पकड़ लिया है. यह तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि जैसमीन वालिया की है. उनका और हार्दिक का नाम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है. जैसमीन वालिया मूल रूप से भारतीय हैं, लेकिन एक ब्रिटिश नागरिक हैं. जैसमीन पेशे से सिंगर हैं और टीवी की दुनिया में उनका काफी बड़ा नाम है.

हार्दिक पांडया और जैसमीन वालिया के रिलेशनशिप की अफवाहों ने तूल तब पकड़ा जब उन्हें एक ही समय पर ग्रीस में छुट्टियां मनाते देखा गया था. उन्होंने एकसाथ कोई तस्वीर नहीं खिंचाई थी, लेकिन कयास लगाए जाने लगे थे कि दोनों एक ही समय पर एक ही जगह दिखे हैं तो जरूर कुछ खिचड़ी पाक रही होगी.

हार्दिक ने इसी साल लिया तलाक

हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में सर्बियाई डांसर और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से शादी रचाई थी. इस रिश्ते से दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य है. मगर साल 2024 में उनके तलाक लेने की अफवाहों ने तूल पकड़ना शुरू किया था. कई महीनों तक चली अफवाहों के बाद दोनों ने जुलाई 2024 में एक-दूसरे से अलग होने की पुष्टि कर दी थी.

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK: कुलदीप का कहर, कप्तान रिजवान का कछुए सा अंदाज और मुश्किल में पाकिस्तान टीम; भारत को दिया 242 रनों का लक्ष्य

Read More at www.abplive.com