Capricorn Weekly horoscope in Hindi Makar saptahik rashifal 24 February to 2 March 2025

Capricorn Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 24 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मकर राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.

बात करें मकर (Makar Rashi) की तो, यह राशिचक्र की दसवीं राशि है, जिसके स्वामी शनि हैं. ज्योतिष के अनुसार 24 फरवरी-2 मार्च तक का समय मकर राशि वालों के लिए सामान्य लेकिन शुभ साबित होगा. यहां जानिए मकर राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

मकर राशि साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal 2025)

  • सप्ताह के शुरुआत में मकर राशि वालों को स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा, जिससे आपके सोचे हुए कार्य समय से पूरे होंगे. प्रियजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. घर में धार्मिक-मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं. नौकरी पेशा वालों के लिए पूरी तरह से शुभता लिए हुए है.
  • यदि आप लंबे समय से किसी स्थान विशेष पर तबादले या पदोन्नति की प्राप्ति के लिए प्रयासरत थे आपकी यह कामना पूरी हो सकती है. आपकी कार्यक्षमता और आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. आपको सत्ता और सरकार से जुड़े लोगों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा. व्यापारियों का नए बिजनेस में इंट्रेस्ट बढ़ेगा. प्रॉपर्टी से जुड़ी खरीद-बिक्री की योजना पर काम करेंगे.
  • साझेदारी में बिजनेस करने का डिसीजन ले सकते हैं. समय थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है. आप मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं. कोई पुराना रोग दोबारा उभरकर आपके शारीरिक और मानसिक कष्ट का कारण बन सकता है. हालांकि जीवन के कठिन समय में आपके अपने आपके साथ बने रहेंगे.
  • बुजुर्ग व्यक्ति की मदद से पैतृक संपत्ति (Ancestral Property) की प्राप्ति में आ रही समस्या दूर हो सकती है. प्रेम-प्रसंग के लिए अनुकूल रहने वाला है. प्रेमी के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा. वीकेंड में परिवार के साथ पिकनिक-पार्टी की प्लानिंग बनेगी.

ये भी पढ़ें: Libra Weekly Horoscope 2025: तुला राशि साप्ताहिक राशिफल, हाथ लग सकती है बड़ी सफलता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com