Elon Musk ने X के पूर्व CEO पराग अग्रवाल पर ली चुटकी, जानिए क्या बोले अरबपति?

Elon Musk Jibe on Former X CEO Parag Aggarwal: इस समय अमेरिका के विदेश मंत्रालय सहित कई एजेंसियों में एलन मस्क के एक X पोस्ट और ई-मेल से अफरा-तफरी मच गई है। अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप सरकार में दक्षता विभाग (DOGE) के चीफ एलन मस्क ने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अमेरिका के सभी संघीय कर्मचारियों को 48 घंटे के अंदर बताना होगा कि उन्होंने पिछले हफ्ते क्या काम किया और कितना काम किया। इस दौरान उन्होंने X के पूर्व CEO पराग अग्रवाल पर कटाक्ष किया है।

—विज्ञापन—

मस्क की चेतावनी पर मीम्स वायरल

DOGE के चीफ एलन मस्क ने अपनी पोस्ट में सभी संघीय कर्मचारियों से कहा है कि वे अपने काम को जस्टिफाई करें, वरना उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। जब से मस्क ने यह आदेश जारी किया है, तब से ही सोशल मीडिया पर नेटिजन्स इसको लेकर मीम्स पोस्ट कर रहे हैं।

पराग अग्रवाल पर मस्क ने ली चुटकी

इसी बीच एक यूजर ने पोस्ट किया कि ‘DOGE: करीब 3 साल पहले एलन मस्क ने पराग अग्रवाल से पूछा था कि उन्होंने पिछले हफ्ते क्या किया? अब वह हर संघीय कर्मचारी से यही सवाल पूछ रहे हैं।’ वहीं, इस पोस्ट के जवाब में एलन मस्क ने कहा कि ‘पराग ने कुछ भी नहीं बताया, तो पराग को नौकरी से निकाल दिया गया।’

यह भी पढ़ें: Shocking Moment Video: रिहा होने की खुशी में इजरायली बंधक ने चूमा हमास लड़ाकों का माथा

बता दें कि एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर का अधिग्रहण करने और इसे एक्स के तौर पर रीब्रांड करने से पहले कंपनी के कर्मचारियों से यह सवाल पूछा था कि ‘इस हफ्ते आपने क्या किया?’ यही सवाल उन्होंने CEO पराग अग्रवाल से पूछा था, जिन्हें बाद में उन्होंने नौकरी से निकाल दिया।

डोनाल्ड ट्रंप ने की मस्क की तारीफ

बता दें कि कुछ समय पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा था कि ‘एलन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें और अधिक आक्रामक होते देखना चाहूंगा।’ इसके बाद ही एलन मस्क ने अमेरिका के संघीय कर्मचारियों को यह चेतावनी दी।

Current Version

Feb 23, 2025 14:17

Edited By

Pooja Mishra

Read More at hindi.news24online.com