Chartist Talks: बाजार में ट्रेंड बदलने के मिल रहे संकेत, शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 23700 तक की तेजी मुमकिन – chartist talks sbi securities sudeep shahs opinion nifty is expected to see a decisive directional change these 2 stocks will show tremendous growth next week

वीकली चार्ट पर, निफ्टी ने NR7 पैटर्न बनाया है। ऐतिहासिक रूप से ऐसे पैटर्न वोलैटिलिटी में उछाल और किसी निर्णायक दिशा को पकड़ने के पहले देखने को मिलते हैं। यह इस बात का संकेत होता है कि कि आने वाले सत्रों में ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन देखने को मिल सकता है। ये बातें एसबीआई सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के प्रमुख सुदीप शाह ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कहीं हैं। उन्होंने अगले सप्ताह दो शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें इंटरग्लोब एविएशन और गरवारे हाई-टेक फिल्म्स के नाम शामिल हैं। ये दोनों ही स्टॉक अपने शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

कैपिटल मार्केट में 18 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले सुदीप शाह ने कहा, “सबसे खास बात यह है कि इंटरग्लोब एविएशन का डेली आरएसआई बुलिश जोन में है, जबकि गरवारे हाई-टेक का आरएसआई 60 अंक को पार करने वाला है।”

उम्मीद के मुताबिक,रिकॉर्ड सेशन काउंट कैंडलस्टिक पैटर्न बनने के बाद,बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने पिछले हफ़्ते राहत की सांस ली है। इंडेक्स ने लगभग 330 पॉइंट की छोटी रेंज में कारोबार किया है,जो दिसंबर के आखिरी हफ़्ते के बाद से सबसे छोटी वीकली रेंज थी। पूरे हफ़्ते के दौरान, इंडेक्स ने छोटी-छोटी कैंडल बनाईं, जो बुल्स और बियर्स दोनों की अनिर्णय की स्थति और भरोसे की कमी का संकेत देती हैं।

फ्रंटलाइन इंडेक्सों में कंसोलीडेशन के बावजूद,ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स यानी निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉल कैप 100 ने फ्रंटलाइन इंडेक्सों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि, शुक्रवार को दोनों ही ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में विफल रहे और उसके बाद इनमें करेक्शन देखने को मिला।

निफ्टी पर राय

निफ्टी की बात करें तो वीकली स्केल पर इंडेक्स ने NR7 पैटर्न बनाया है। ऐतिहासिक रूप से ऐसे पैटर्न वोलैटिलिटी में उछाल और किसी निर्णायक दिशा को पकड़ने के पहले देखने को मिलते हैं। यह इस बात का संकेत होता है कि कि आने वाले सत्रों में ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए 22,600-22,550 के जोन में तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी 22,550 के स्तर से नीचे जाता है, तो हम 22,250 के स्तर तक का करेक्शन दिख सकता है। ऊपर की ओर, 23,050-23,100 का जोन इंडेक्स के लिए एक बड़ी बाधा के रूप में काम करेगा। 23,100 के स्तर से ऊपर कोई भी मजबूत चाल 23,400 के स्तर तक पुलबैक रैली का विस्तार करेगी। जिसके बाद शॉर्ट टर्म में 23,700 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap ₹1.65 लाख करोड़ घटा, TCS को सबसे ज्यादा नुकसान

बैंक निफ्टी पर राय

बैंक निफ्टी ने अभी भी हायर हाई, हायर लोज फॉर्मेशन बनाए रखा है और कंसोलीडेशन कायम है। यह बैंकिंग बेंचमार्क इंडेक्स पिछले छह कारोबारी सत्रों से 49,628-48,525 की रेंज में कारोबार कर रहा है। कंसोलीडेशन के कारण, मूविंग एवरेज ने अपनी घुमावदार ट्रेंड को खोना शुरू कर दिया है। आरएसआई रेंज शिफ्ट नियमों के अनुसार पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से डेली आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) साइडवेज जोन में रहा है। अगले कुछ कारोबारी सत्रों में इंडेक्स में 49,628-48,525 के जोन में कंसोलीडेशन जारी रखने की संभावना है। इस जोन के किसी भी तरफ निर्णायक ब्रेकआउट इंडेक्स में एक नए ट्रेंडिंग मूव को जन्म देगा।

डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com