Aadar Jain-Alekha Advani wedding Saif Ali Khan performed brother in law duty alia bhatt Ranbir kapoor touch feet win hearts

Aadar Jain-Alekha Advani Wedding: करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन की शादी काफी चर्चा में रही. आदर जैन ने अलेखा आडवाणी से शादी की. उनके शादी के फंक्शन में स्टार्स का जमावड़ा रहा. सभी ने शादी में खूब एंजॉय किया. प्री-वेडिंग फंक्शन से लेकर शादी की रस्मों तक सभी ने एंजॉय किया और अपनी-अपनी रस्में निभाई.

सैफ ने निभाया जीजा का फर्ज 

शादी के कई वीडियोज वायरल हैं. इसमें से एक वीडियो में सैफ अली खान जीजा का फर्ज निभाते नजर आ रहे हैं. वो लड़की वालों का वेलकम करते दिखे. उन्होंने माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान सैफ अली खान ब्लैक कलर की शेरवानी में दिखे. सैफ पर हुए अटैक के बाद वो पहली बार घर के किसी फंक्शन में अटेंड हुए थे.



आलिया-रणबीर ने छुए पैर

वहीं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने संगीत-मेहंदी और शादी में शिरकत की. मेहंदी में आलिया अपनी मां सोनी राजदान और रणबीर के साथ पहुंचीं. इस फंक्शन का एक वीडियो वायरल है. इसमें वो कुर्सी पर बैठे अपने सभी बड़ों के पैर छूती और गले लगती नजर आ रही हैं. रणबीर कपूर भी सभी के पैर छूते नजर आ रहे हैं.

मेहंदी फंक्शन में आलिया येलो कलर का शरारा पहने दिखी थीं. उन्होंने चोटी से अपना लुक कंप्लीट किया था. इस लुक में वो बहुत सुंदर लग रही थीं. वहीं शादी के लिए आलिया ने पिंक कलर की साड़ी वियर की. इस साड़ी में आलिया बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. हेयर बन और नो मेकअप लुक में वो प्यारी लग रही थीं. 

वहीं करीना की बात करें तो वो शादी में रेड कलर की साड़ी में नजर आईं. करीना ने अपने लुक के साथ सिंदूर फ्लॉन्ट किया था.

ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection: छावा का नया कारनामा, विक्की कौशल की फिल्म की 250 करोड़ क्लब में एंट्री, तोड़ दिया ये रिकॉर्ड

Read More at www.abplive.com