BTST/STBT Calls for Monday : शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में गिरावट रही। निफ्टी 5 जून 2024 के बाद पहली बार 22,800 के नीचे बंद हुआ। निफ्टी 117 प्वाइंट गिरकर 22,796 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 425 प्वाइंट फिसलकर 75 हजार 311 पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। मेटल को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में काफी प्रेशर देखने को मिला। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट रही। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल – Polycab
राजेश सातपुते ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए पॉलीकैब में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 5848 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 6000 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 5800 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल – SBI Life
मानस जायसवाल ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एसबीआई लाइफ में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1496 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1525 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1479 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल – Torrent Power
कविता जैन ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए टोरेंट पावर में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1290 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1320 से 1350 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 1270 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
बाजार में वोलैटिलिटी बीच एक्सपर्ट्स ने कमाई के लिए इन 4 शेयरों में कराई जोरदार खरीदारी, जानें स्टॉक्स के नाम
Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल – Interglobe Aviation
अमित सेठ ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए इंटरग्लोब एविएशन में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4517 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 4620 रुपये के अपसाइड लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 4460 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का STBT कॉल – Exide
रचना वैद्य ने सोमवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए एक्साइड में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1904 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1870 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1926 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Read More at hindi.moneycontrol.com