chhaava breaks pushpa 2 box office collection record on day 9 vicky kaushal movie earns more than allu arjun movie

Chhaava Box Office Collection: जब अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) 5 दिसंबर को रिलीज हुई, तो ओपनिंग डे कलेक्शन देखकर ही पता चल गया कि इस फिल्म का नाम सिनेमा के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा.

फिल्म के फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन से लेकर इंडिया में अलग-अलग भाषाओं में धाकड़ कमाई तक और इंडिया में टोटल कलेक्शन से लेकर वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कमाई तक के आंकड़े देखकर ये कहना मुश्किल हो रहा था कि आने वाले समय में कौन सी फिल्म आएगी जो इसका रिकॉर्ड ब्रेक कर पाएगी.

लेकिन सिर्फ 71 दिनों के बाद 14 फरवरी को विक्की कौशल की फिल्म छावा रिलीज हुई और पुष्पा 2 के रिकॉर्ड्स के लिए खतरा बन गई. पुष्पा 2 ने तो इंडिया में 1234.1 करोड़ कमाए थे और वर्ल्डवाइड 1871 करोड़.

पुष्पा 2 का फर्स्ट डे कलेक्शन 164.25 करोड़ था जबकि इतनी कमाई तक पहुंचने के लिए छावा को 5 दिन लगे, तो छावा, पुष्पा 2 के लिए खतरा कैसे हो सकती है? ये सवाल आपके मन में भी जरूर उठा होगा. तो इसका जवाब जानते हैं.


Pushpa 2 के लिए खतरा Chhaava, कैसे?
असल में पुष्पा 2 की पहले हफ्ते की कमाई 725.8 करोड़ रही, जबकि छावा सिर्फ 225.28 करोड़ रुपये ही कमाई पाई. इसके बावजूद छावा पुष्पा 2 पर भारी पड़ती दिख रही है. उसकी वजह ये है कि पुष्पा 2 की कमाई हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी 5 भाषाओं से हुई. जबकि छावा की कमाई सिर्फ हिंदी दर्शकों से आई.

  • इसके अलावा, पुष्पा 2 की ओपनिंग छावा से कहीं ज्यादा बेहतर रही लेकिन फिल्म आगे आने वाले दिनों में (जैसे 5वें, 6वें और 7वे दिन) हर दिन की कमाई में पिछड़ती गई. जबकि छावा की ओपनिंग सिर्फ 33.1 करोड़ रही. 
  • लेकिन फिल्म आगे आने वाले इन्हीं दिनों में ओपनिंग से कम कमाई होने के बावजूद उतनी तेजी से नहीं घटी जितनी अल्लू अर्जुन की फिल्म की कमाई घटी. जैसे फिल्म की कमाई सबसे ज्यादा चौथे दिन करीब 50 प्रतिशत घटी, जबकि पुष्पा 2 की पांचवें दिन की कमाई में 54 प्रतिशत की कमी आई.

Chhaava ने 9वें दिन तोड़ा Pushpa 2 का Box Office Record
ये गजब बात है कि जिस फिल्म के पहले हफ्ते की कमाई पुष्पा 2 के पहले हफ्ते की कमाई का 30 प्रतिशत रही हो उसने 9वें दिन आकर पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. वो भी अलग-अलग मुहानों पर जैसे-

  • पहला- पुष्पा 2 ने 9वें दिन सभी भाषाओं में कुल मिलाकर 36.4 करोड़ कमाए, जबकि छावा ने इसी दिन 45 करोड़ का कलेक्शन किया. 
  • दूसरा- पुष्पा 2 सभी भाषाओं की कुल कमाई में भी पिछड़ी और हिंदी की कमाई में भी. छावा ने 45 करोड़ सिर्फ हिंदी से कमाए जबकि पुष्पा 2 ने 9वें दिन हिंदी से सिर्फ 27 करोड़ ही कमाए थे.

पुष्पा 2 के लाइफटाइम रिकॉर्ड के लिए खतरा है छावा?
पुष्पा 2 की लाइफटाइम कमाई के लिए छावा खतरा बन सकती है या नहीं, ये कहना जरा जल्दी होगा. क्योंकि पुष्पा 2 सिनेमाहॉल में ढाई महीने रही जबकि छावा को अभी एक हफ्ता ही हुआ है. इसके अलावा, पुष्पा 2 के पास पैन इंडियन दर्शक थे, जबकि छावा के पास सिर्फ हिंदी दर्शक हैं. 

हालांकि, विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा के साथ मिलकर डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने बड़े पर्दे पर जो जादू रचा है, उसे देखने के लिए अभी भी दर्शक उमड़ रहे हैं. तो बॉक्स ऑफिस की ये जंग कब तक चलेगी इसे देखने के लिए इंतजार करना होगा.

(नोट: बॉक्स ऑफिस से जुड़े आंकड़े सैक्निल्क और मेकर्स की ओर से उपलब्ध कराए गए डेटा के मुताबिक हैं.)

और पढ़ें: Bollywood Vs Hollywood: वो 4 मौके जब इंडियन फिल्मों के सामने घुटनों पर आया हॉलीवुड, Tom Cruise जैसे एक्टर्स की भी न चली एक

Read More at www.abplive.com