यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी ने लगाए धमाकेदार अर्धशतक, सचिन तेंदुलकर की टीम ने जीता रोमांचक मुकाबला

सचिन तेंदुलकर, स्टुअर्ट बिन्नी शॉट लगाते हुए, युवराज सिंह के साथ बैटिंग के दौरान बातचीत करते हुए यूस

Image Source : INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE 2025
सचिन तेंदुलकर, स्टुअर्ट बिन्नी शॉट लगाते हुए, युवराज सिंह के साथ बैटिंग के दौरान बातचीत करते हुए यूसुफ पठान

India Masters vs Sri Lanka Masters IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के पहले मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स की टीम ने श्रीलंका मास्टर्स की टीम को चार रनों से हरा दिया। इस मैच में इंडिया मास्टर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 222 रनों का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका मास्टर्स की टीम सिर्फ 218 रनों पर ही सिमट गई। इंडिया मास्टर्स के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

स्टुअर्ट बिन्नी ने खेली बेहतरीन पारी

मैच में इंडिया मास्टर्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब अंबाती रायडू और सचिन तेंदुलकर बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। दोनों ही ओपनर्स 26 रनों पर पवेलियन लौट चुके थे। फिर तीसरे नंबर पर उतरे गुरकीरत सिंह मान और स्टुअर्ट बिन्नी ने दमदार खेल दिखाया। बिन्नी ने सिर्फ 31 गेंदों में ही 68 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनके अलावा गुरकीरत ने 44 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स ने टीम को संकट से निकालने में अहम भूमिका निभाई। 

यूसुफ पठान ने लगाया अर्धशतक

युवराज सिंह और यूसुफ पठान ने अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। इन दोनों प्लेयर्स ने आखिरी ओवर्स में आक्रामक अंदाज में रन बनाए और श्रीलंकाई मास्टर्स के गेंदबाज की जमकर धुनाई की। युवराज ने 22 गेंदों में 31 रन और यूसुफ पठान ने सिर्फ 22 गेंदों में ही 56 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से ही इंडिया मास्टर्स की टीम 222 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना पाई। श्रीलंका मास्टर्स के लिए सुरंगा लकमल ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए। 

इरफान पठान ने हासिल किए तीन विकेट

दूसरी तरफ श्रीलंका के लिए कप्तान कुमार संगकारा ने अर्धशतक लगाया और उन्होंने 30 गेंदों में 51 रन बनाए। उनके अलावा जीवन मेंडिस ने 42 रन और असेला गुणरत्ने ने 37 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उसे बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। भारत के लिए इरफान पठान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। धवल कुलकर्णी, अभिमन्यु मिथुन और विनय कुमार ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। 

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in